जब 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था तब संविधान न होने के चलते भारत के मुखिया प्रधानमंत्री ही थे. इस दिन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले से पहली बार झंडा फहराया था.
हाइलाइट्स
26 जनवरी को तिरंगा फहराया जाता है. जबकि 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाता है.
26 जनवरी को राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं.
15 अगस्त को प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं.
नई दिल्ली. भारत में 74वां गणतंत्र दिवस की जमकर तैयारी हो रही है. देश की तीनों सेनाएं परेड की तैयारी में जुटी हुई हैं. वहीं अलग-अलग राज्यों की झांकियों की भी तैयारी जारी है. भारत इस बार अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाने जा रहा है. 26 जनवरी के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. 1950 के संविधान के साथ, देश को आधिकारिक तौर पर भारत गणराज्य के रूप में जाना गया. स्वतंत्रता प्राप्त करने के दो साल बाद, इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. इस दिन राजधानी दिल्ली में एक विशाल परेड आयोजित होती है और संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं.
जानें ध्वजारोहण और तिरंगा फहराने का अंतर
गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण की बजाय झंडा फहराया जाता है. दोनों शब्द एक जैसे होते हैं लेकिन दोनों के मायन बेहद ही अलग होते हैं. भारत में 26 जनवरी और 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाता है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में अंतर है. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानी कि 15 अगस्त को झंडे को नीचे से रस्सी द्वारा खींच कर ऊपर ले जाया जाता है फिर उसे खोल कर फहराया जाता है. इसे ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कहते हैं.
15 अगस्त को प्रधानमंत्री करते हैं ध्वजारोहण
वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी कि 26 जनवरी (Republic Day) को झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोल कर फहराया जाता है. संविधान में इसे Flag Unfurling (झंडा फहराना) कहते हैं.बता दें कि जब 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था तब संविधान न होने के चलते भारत के मुखिया प्रधानमंत्री ही थे. इस दिन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले से पहली बार झंडा फहराया था.
26 जनवरी को राष्ट्रपति फहराते हैं तिरंगा
इसके बाद से 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल किले से ध्वजारोहण करते हैं. वहीं 26 जनवरी 1950 में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रपति बन चुके थे और राष्ट्रपति को देश का प्रथम नागरिक माना जाता है. यही वजह है कि तब से लेकर अब तक 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं. पहले स्वतंत्रता दिवस के दौरान, भारत में राष्ट्रपति नहीं थे.