Home देश सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं पर अब ज्यादा मिलेगा ब्याज, सरकार ने दी...

सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं पर अब ज्यादा मिलेगा ब्याज, सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी पढ़िए पूरी खबर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने आम जनता को छोटी बचत योजनाओं में निवेश के जरिये ज्यादा सेविंग का अच्छा मौका दिया है. सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर बढ़ा दी है. बचत स्कीम में ब्याज दर के बदलाव की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि (SSY) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) जैसी योजनाओं पर अब ज्यादा ब्याज मिलेगा.इन छोटी बचत स्कीम की ब्याज दर में 0.70 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है. इन योजनाओं पर ये बढ़ी हुई ब्याज दर अप्रैल से जून 2023 की तिमाही तक लागू होगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि पीपीएफ पर ब्याज दर जस की तस है, इसमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है. ब्याज दर में वृद्धि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स, मंथली इनकम सेविंग्स स्कीम्स, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, सभी पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि योजना में की गई है.

किस योजना पर अब कितना मिलेगा ब्याज?

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स के लिए ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी की गई है.-किसान विकास पत्र के लिए ब्याज दर 7.2 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी की गई है.-एक, दो, तीन और पांच साल के टाइम डिपॉजिट्स के लिए भी ब्याज दरों में वृद्धि की गई है.-मंथली इनकम अकाउंट स्कीम्स पर ब्याज दर 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दी गई है.-नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के लिए ब्याज दर 7 फीसदी से बढ़कर 7.7 फीसदी की गई है.-सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी की जगह 8 फीसदी कर दी गई है.