मुंगेली 01 अप्रैल 2023// राज्य शासन की महत्वाकांक्षी बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज प्रथम दिन जिले के 312 युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन किया। बता दे कि इस योजना के तहत जिले के पात्र शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा। बेरोजगारों को साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता दी जाएगी। जिसे लेकर युवाओं में खुशी का माहौल है। युवाओं का कहना कि अब उन्हें बेरोजगारी भत्ता के तहत आर्थिक सहायता मिलने से आगे पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। उनके हौसले को नई उड़ान मिलेगा। उन्हे आगे बढ़ने में घर की आर्थिक परिस्थिति जो आड़े आती थी। वह अब आड़े नहीं आयेगी। युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू करने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हायर सेकेण्डरी यानी 12वीं कक्षा पास हो। साथ ही छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष की 01 अप्रैल की स्थिति में हायर सेकेण्डरी या उससे अधिक योग्यता से उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। आवेदक की स्वयं का आय का कोई स्रोत न हो और आवेदक के परिवार के सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से अधिक न हो। पारिवारिक आय हेतु तहसीलदार या उससे उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र बेरोजगारी भत्ता की आवेदन तिथि से 01 वर्ष के अंदर ही बना हो। 01 अप्रैल को आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाईट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.बेरोजगारीभत्ता.सीजी.एनआईसी.इन के जरिये बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।