मीडिया रिपोर्ट के अनुसार
भारत सरकार लगातार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अपनी सेमी हाई स्पीड के लिए जाना जाता है. बाकी सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने में कम समय लगता है. आपको बता दें कि सरकार जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर कोच जोड़ने वाली है. इसके साथ ही इसमें सफर करने वाले यात्री अब सोकर अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है. आपको बता दें कि TMH-RVNL नामक कंपनी ने स्लीपर कोच तैयार करने के लिए सबसे कम बोली लगाई थी. TMH एक रूसी कंपनी है, वहीं RVNL भारतीय रेलवे का एक पार्ट है जिसे रेल विकास निगम लिमिटेड के नाम से जाना जाता है. अपनी बोली के दौरान कंपनी ने 120 करोड़ में स्लीपर कोच तैयार करके देने का वादा किया है. इस कंपनी को 120 रैक्स बनाने के लिए 120 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे. कोच बनाने की तैयारियां महाराष्ट्र के लातूर में शुरू की जा चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) भी जारी किया जा चुका है.
फाइनल डेट का जल्द होगा ऐलान
कंपनी द्वारा अब तक ट्रेन सौंपने की फाइनल डेट तय नहीं की गई है. हालांकि जल्द ही इसकी पुष्टि कर दी जाएगी. आपको बता दें कि जिस कंपनी ने सबसे कम बोली लगाकर टेंडर हासिल किया है, उसने बतौर सिक्योरिटी मनी 200 करोड़ रुपये गारंटी बॉन्ड भी जमा किया है. इस समझौते के तहत 1 फर्स्ट एसी, 3 सेकेंड एसी और 11 थर्ड एसी वाले स्लीपर कोच तैयार किए जाएंगे. गौरतलब है कि फिलहाल जो वंदे भारत ट्रेन देश में चलाई जा रही है, उन सभी में केवल बैठने की सुविधा उपलब्ध है.