Home छत्तीसगढ़ राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें – कलेक्टरशासकीय भूमि पर अतिक्रमण...

राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें – कलेक्टरशासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली 06 अप्रैल 2023// कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने डिजीटल हस्ताक्षर, भू-राजस्व वसूली, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, खाता विभाजन, व्यपवर्तन, फौती, आय, जाति, निवास, नक्शा-खसरा, अभिलेख दुरूस्ती, आरबीसी 6-4, वृक्ष कटाई अनुमति, रबी गिरदावरी, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों को तय समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी समय-सीमा के बाहर वाले प्रकरणों का शीघ्र निराकरण संबंधितों को राहत पहुंचाएं। राजस्व प्रकरण के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने हेतु राजस्व अधिकारियों को फील्ड में उतरकर कार्य करने और पटवारियों के कार्यों में कसावट लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध शासन के नियमानुसार सख्त कार्यवाही भी करें। उन्होंने डायवर्सन के प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने, पटवारियों से समय पर प्रतिवेदन प्राप्त करने, लोक सेवा गांरटी अधिनियम और कोर्ट के प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, एसडीएम मुंगेली आकांक्षा शिक्षा खलखो, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल एसडीएम पथरिया श्री बी. आर. ठाकुर सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।