


मुंगेली दिनांक 05.04.2023 को सिलदहा निवासी प्रार्थिया रामेश्वरी वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वार्ड क्रमांक 05 सरगांव के दो व्यक्तियों द्वारा दूसरे की जमीन को अपना बताकर प्रार्थिया से बयाना का रकम लिया गया है, जो वापस नहीं कर रहे हैं, कि रिपोर्ट पर थाना सरगांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 56/23 धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना सरगांव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों लखन साहू एवं रतन साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना, सउनि नरेश साहू, प्रधान आरक्षक बालीराम ध्रुव, राहुल यादव, उमेश सोनवानी, गुलाबचंद रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।