मुंगेली दिनांक 05/03/2023 को थाना लोरमी को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाजार पारा लोरमी में दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाइकिल सीडी 110 होंडा बाइक को बेचने के लिए घूम रहे हैं कि सूचना पर तत्काल लोरमी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी बालकदास मानिकपुरी एवं लालमनी साहू को गिरफ्तार किया एवं सघन पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल को मुंगेली के ग्राम सूरदा से चोरी कर लोरमी बेचने के लिए लाना बताया गया। जिस पर थाना लोरमी में इस्तगासा क्रमांक 02/ 23 41(1-4) जाफौ, 379, 34 भादवी के तहत कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियों बालकदास मानिकपुरी एवं लालमनी साहू न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक निर्मल घोष, पीएस ठाकुर, प्रधान आरक्षक जगदीश कोशले, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर, बलदेव सिंह राजपूत, दीपक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।