Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने ग्राम सेमरसल में मवेशियों के टीकाकरण व कृत्रिम गर्भाधान की...

कलेक्टर ने ग्राम सेमरसल में मवेशियों के टीकाकरण व कृत्रिम गर्भाधान की ली जानकारी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली 14 अप्रैल 2023// कलेक्टर राहुल देव ने गुरूवार को लोरमी विकासखण्ड के ग्राम सेमरसल में पशुधन विकास विभाग अंतर्गत मवेशियों के टीकाकरण, वसोत्पादन, पशु उपचार, औषधि वितरण, बधियाकरण, टैगिंग और कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए पशुओं में टीकाकरण बहुत जरूरी है। अगर पशुपालक सही समय पर टीकाकरण कराएं तो बीमारियों से तो बचाया जा सकता है साथ ही उनके दूध उत्पादन में भी वृद्धि होती है। कलेक्टर ने ग्राम सेमरसल में पशुपालक कमलेश पटेल से भी चर्चा की और उनके द्वारा किए जा रहे पशुपालन के संबंध में जानकारी ली। पशुपालक श्री पटेल ने बताया कि उनके द्वारा उन्नत नस्ल की गाय व भैंस का पालन किया जा रहा है। पशुधन विकास विभाग के द्वारा समय-समय पर उनके मवेशियों को टीकाकरण किया जाता है और उन्हें आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती है। उपसंचालक डाॅ. आर. एम. त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ग्राम सेमरसल में 330 पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) और बु्रसेलोसिस का टीकाकरण किया गया है तथा 250 कृत्रिम गर्भाधान किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थ