मुंगेली 14 अप्रैल 2023// कलेक्टर राहुल देव ने गुरूवार को लोरमी विकासखण्ड के लालपुरथाना में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया और पेयजल, बिजली, कंप्यूटर सहित मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास में बिजली बंद होने की स्थिति में इमरजेंसी लाइट लगाने, नल की रिपेयरिंग कराने, छात्रावास के दीवार में आकर्षक वालपेंटिंग कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनी। बच्चों ने बताया की छात्रावास में खेल सामग्री की जरूरत है। कलेक्टर ने खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री एल. आर. कुर्रे को दिए। बता दें की लालपुरथाना में संचालित प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास को माडल छात्रावास के रूप में तब्दील किया गया है। जहां बच्चों को आधुनिकतम सुविधा के साथ कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी जैसे तमाम सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।