Home छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर दिखे – कलेक्टर

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर दिखे – कलेक्टर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दीपांशु जायसवाल मुंगेली 24 मई 2023// कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा), वन अधिकार पट्टा वितरण, हाट बाजार क्लिनीक, सी-मार्ट सहित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए। इसमें लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर श्री देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने जिले के सभी सक्रिय गौठानों में मवेशियों के लिए पेयजल, छाया, चारा, शेड, गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी व चिन्हांकित गौठानो में गोमूत्र खरीदी, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों के संचालन के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की जानकारी लेते हुए कहा कि भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखंड के दो-दो गौठानों को महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया गया है। वहां विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधि के माध्यम से स्थानीय महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रीपा में संचालित सभी गतिविधि सुचारू रूप से चलना चाहिए। उन्होंने पथरिया विकासखंड के ग्राम धरदेई के रीपा में गोबर पेंट निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि रीपा में उत्पादित गोबर पेंट के उपयोग हेतु विभिन्न विभाग शीघ्र मांग पत्र भी भेजे। बता दें कि वर्तमान में लोरमी विकासखण्ड के ग्राम चंदली के रीपा में गोबर पेंट निर्माण कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने आगामी खरीफ फसल हेतु किसानों को समिति के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे खाद व बीज की नमूना जांच की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले के सभी किसानों को उनके मांग के अनुरूप गुणवत्तायुक्त खाद व बीज उपलब्ध कराएं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को खाद व बीज की नमूना जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को धान के बदले मिलेट फसल लेने के लिए प्रेरित किया जाय। इस हेतु संबंधित विभाग को बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पात्र युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु कौशल विकास में प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश जिला रोजगार अधिकारी को दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं। प्रत्येक पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनना चहिए। उन्होंने आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड हेतु लगाए जा रहे शिविर में अबतक प्राप्त आवेदन, खाता धारकों को एटीएम कार्ड वितरण, जिला ग्रन्थालय में पेयजल हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था, सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी, तीनों अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय उपस्थित अधिकारी थे।