कान्हा तिवारी बिलासपुर – बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर उसे जेल भेजने के बाद बनी कमेटी की जांच अंतिम दौर पर है। दावा किया जा रहा है कि बच्चे को सामने लाकर फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पुलिस अफसरों को कई अहम सुराग मिले हैं। दो-तीन में कमेटी SP को रिपोर्ट सौंपेगी। इधर, हिंदूवादी संगठनों ने अपने चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में बुधवार की शाम रतनपुर थाने के बाहर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं, भाजपा महिला मोर्चा भी अब इस आंदोलन में कूद गई है। उन्होंने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। रतनपुर में इस घटना के बाद से आक्रोश है और विश्व हिंदू परिषद के साथ ही हिंदूवादी संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार के आश्वासन के बाद आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। बुधवार की रात हिंदूवादी संगठनों ने थाने के बाहर तीन घंटे तक सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया और पुलिस को सदबुद्धि देने की कामना की।जांच में पुलिस अफसरों को मिले अहम सुरागइधर, SP संतोष कुमार ने पूरे मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई है और सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। कमेटी ने जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े लोगों का बयान दर्ज कर तथ्यों की जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही दुकान के आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर तथ्य जुटा रही है। अब जांच लगभग अंतिम दौर पर है, जिसमें यह बात सामने आई है कि रेप के आरोपी को बचाने के लिए बच्चे को सामने कर फर्जी केस दर्ज कराया गया है। हालांकि, पुलिस अफसर अभी इस पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। कहा गया कि दो से तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट SP को सौंप दिया जाएगा। SP संतोष कुमार का कहना है कि जांच में कई अहम जानकारियां मिली है, एक दो दिन में रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। भाजपा महिला मोर्चा ने बनाई जांच कमेटी इधर, अब इस मामले में भाजपा महिला मोर्चा ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां पर केस दर्ज कर जेल भेजने के मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। बुधवार को कमेटी की मोर्चा की पदाधिकारी रतनपुर पहुंची और पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली। इस दौरान जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे, विधानसभा प्रभारी महिला मोर्चा गायत्री साहू, जिला प्रभारी प्रेमलता तंबोली, मंडल अध्यक्ष सविता धीवर सहित अन्य शामिल रहीं। पूरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने रिपोर्ट पेश कर दिया है। मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि हम परिजनों के साथ हैं।*आज निकलेगी मशाल रैली*विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदूवादी संगठन इस घटना के बाद से लगातार आंदोलनरत हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि रेप पीड़िता की मां को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा अलग-अलग तरीके से पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार की शाम मशाल रैली निकाली जाएगी।