Home छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल में सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें – कलेक्टर स्वामी...

आत्मानंद स्कूल में सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें – कलेक्टर स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्यो की बैठक आयोजित मुंगेली 27 मई 2023




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दीपांशु जायसवाल मुंगेली शासन के निर्देशानुसार नवीन शिक्षा सत्र में जिले में संचालित सभी आत्मानंद स्कूलों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री राहुल देव ने 26 मई को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में स्कूल के प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में छात्रों के प्रवेश, बैठक व्यवस्था, नवीन भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्य, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, सरस्वती सायकल योजना, माध्यान्ह भोजन संचालन, शाला प्रवेशोत्सव, संविदा एवं प्रतिनियुक्ति में भर्ती के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र में शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी की जानकारी लेते हुए कहा कि इसमें जनप्रतिनिधियों को जरूर बुलाएं। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप गरीब परिवार के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित किया जा रहा है। उन्होने नवीन शिक्षा सत्र में शाला संचालन के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्वामी आत्मानंद स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे।