रतनपुर,2 जुलाई,2023/कोटा विधान सभा के भाजपा करगीकला मंडल के शक्ति केन्द्र धूमा व् मनपहरी के 9 बूथों मे मेरा बुथ सबसे मजबूत के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ।असम से आई अल्प कालिक विस्तारक श्रीमति दीपिका गोगोई मंडल अध्यक्ष श्री दयाशंकर तिवारी महामंत्री श्री विनोद बंजारे जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सदस्य श्री जीवन मिश्रा , मंडल करगी मंडल के प्रभारी श्री लवकुश कश्यप, मण्डल उपाध्यक्ष श्री माखन साहू शक्ति केन्द्र प्रभारी मनहरण लाल डड़सेना अ ज जाति मोर्चा उपाध्यक्ष आजूराम टेकाम बूथ अध्यक्ष देवी प्रसाद दुबे,रामरतन रजक शिवकुमार श्रीवास व पार्टी के कार्यकर्ता सुनील श्रीवास रूपसिंह नेटी तथा ग्राम की गणमान्य लोगों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान किया पर जन संपर्क अभियान शुरू किया गया जिसमें मण्डल के शक्ति केंद्रों के बूथ में जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया , मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत का प्रारंभ करते हुए समाज के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं जन जन तक मोदी जी की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मतदाताओं से चर्चा की गई जिसमें प्रदेश से आए हुए पत्रको को नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल का विवरण प्रस्तुत किया गया है। घर-घर जाकर जानकारी दी गई पहले पत्रक में भारतीय जनता पार्टी के मोदी की सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की विस्तृत जानकारी ,दूसरे पत्रक में छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार की मुख्य उपलब्धियां एवं अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण से लेकर धारा 370 हटाने से लेकर गरीब कल्याण की योजना एवं तीसरे पत्रक में भारतीय जनता पार्टी के शासन में छत्तीसगढ़ का कायाकल्प साथ ही वर्तमान में साढे 4 साल में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और घोटालों को घर-घर संपर्क कर घर के बाहर सेवा,सुशासन एवं गरीब कल्याण से संबंधित स्टीकर लगाकर परिवारों को चिन्हित किया गया ।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर आम जनता मतदाता को बताया की भाजपा के शासन में बना था छत्तीसगढ़ अव्वल भाजपा ने बनाया था सिरमौर छत्तीसगढ़ भाजपा की शासन में बना था विकसित छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता गणमान्य लोगों की उपस्थित में सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ!