Home जांजगीर चांपा करोड़ों की लागत की नल जल योजना के कार्यों में गंभीर अनियमितता

करोड़ों की लागत की नल जल योजना के कार्यों में गंभीर अनियमितता




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजना का समुचित लाभ,

ठेकेदार के मनमानी कार्यों से ग्रामीणों में आक्रोश,

कान्हा तिवारी
जांजगीर-चांपा,/ केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के जिले में क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितता बरती जा रही है और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। लिहाजा इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित हो रहे हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की नल जल योजना में मनमानी चरम पर है । ग्रामीणों को पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई स्थानों पर नल के पास चबूतरे का निर्माण नहीं होने से गंदगी का आलम है।पेयजल योजना के आधी अधूरी निर्माण से लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम पुटपुरा में चार माह पूर्व नल जल योजना के लिए पाईप लाइन बिछाई गई थी। ठेकेदार ने भेदभाव पूर्ण कार्य किया है। ठेकेदार ने किसी के घर आधे पाइपलाइन तो किसी के घर अब तक पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है। अधिकारियों से सांठगांठ कर मनमानी तरीके ठेकेदार के द्वारा कार्य किया जा रहा है और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।जिसके चलते ग्रामीणों भारी आक्रोश व्याप्त है। पुटपुरा गांव के इंद्रामन प्रसाद राठौर ने बताया कि गांव में नल जल योजना के लिए जब पाईप लाईन बिछाई जा रही थी तब मैंने ठेकेदार को सही काम करने की हिदायत दी थी।
आधे अधूरे कार्य करने के कारण ग्रामीण इसके लिए जुगाड़ का तरीका अपना रहे हैं। कभी कपड़े बांधे जा रहे हैं तो कभी ईट और लकड़ी के सहारे पाइप को खड़ा करने की कोशिश में लगे हुए है। खास बात तो यह है अब तक पानी की भी शुरुआत नहीं हुई है ।ग्रामीणों को अब यह भी चिंता सताने लगी है कि हमें कनेक्शन प्राप्त होगा किन ही या फिर इसी तरह से हम दुख झेलते रहेंगे। जिले के अधिकारियों का इस अनियमितता की और ध्यान नहीं हैं।

कई ग्रामीणों के घरों में अब तक नहीं बना चबूतरा

पेयजल के लिए ग्रामीणों को अब भी करना पड़ रहा जद्दोजहद। ठेकेदार की मनमानी चरम पर अधिकारियों से सांठगांठ कर रहा मनमानी तरीके काम को अंजाम देकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नल के लिए चबूतरा नहीं बनाया गया है। इससे लोग परेशान हैं तो ठेकेदार पूरा पैसा निकाल लिया है।