Home छत्तीसगढ़ जनसेवक आनंद सिंह””भरोसे का किसान सम्मेलन”” कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा के रणवीरपुर...

जनसेवक आनंद सिंह””भरोसे का किसान सम्मेलन”” कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा के रणवीरपुर में हुए शामिल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जनसेवक आनंद सिंह””भरोसे का किसान सम्मेलन”” कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा के रणवीरपुर में हुए शामिल

कवर्धा। पंडरिया युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह अपने टीम के साथ पंडरिया विधानसभा के रणवीरपुर गांव में आयोजित ""भरोसे के किसान सम्मेलन ""कार्यक्रम में पहुंचे वहां के स्थानीय युवाओं व कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ जनसेवक आनंद सिंह माला व गमछा भेट कर स्वागत किया 
           ऊक्त आयोजन में बतौर मुख्यातिथि टी.ऐस.सिहदेव जी कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री मोहम्मद अकबर जी ने किया तथा इस आयोजन के सूत्रधार श्री अर्जुन तिवारी जी रहे वही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ,पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी,  नीलकंठ चंद्रवाशी, कन्हैया अग्रवाल , थानेस्वर पाटिल आदि एवं हजारों की संख्या मे किसान एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे 
               भूपेश सरकार की योजनाओं के घर घर पहुंचने और इन योजनाओं की लाभ दिलाने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था भूपेश सरकार द्वारा कर्जमाफी , राजीव गांधी न्याय योजना , गोधन न्याय योजना , नरवा –घुरवा–बाड़ी, इंग्लिश मीडियम स्कूल आत्मानंद जैसे अनेक योजनाओं को लागू किया है जिसका प्रदेश के हर नागरिक को लाभ मिल  रहा है 
           आनंद सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इन्ही सब योजनाओं की लाभ को लेकर जनताओ के बीच जायेंगे और फिर से कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे इस बार 75 सीट जीतने की भी बात कही कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता बच्चे,जवान ,बूढ़े,महिलाओं,सब के लिए बेहतर योजना के साथ बेहतर काम किया है छत्तीसगढ में मूलतः किसान और मजदूर वर्ग ही है जो राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन योजना , नारवा घुरवा बाड़ी आदि योजना बनाई गई है इसका लाभ ये सभी ले रहे है इस बार भी मा.भूपेश बघेल और टी एस बाबा के चेहरे को लेकर चुनाव लडेंगे और सरकार बनायेंगे
       इस कार्यक्रम में आशीष ठाकुर ,रसीद खान , संतोष दाहिरे, कलम खान, ओम प्रकाश , ओमकार सेन, संजू तिवारी , चंद्रभान टंडन, खोवा भास्कर , श्यामू धोलिया , शिव गायकवाड़, रामकुमार अनंत, संतोष चंद्रवाशी, इशाक खान, दशारू निषाद , शशि कांत, आरिफ खान , रमा विश्वकर्मा , प्रिंस प्रताप आदि शामिल हुए