


मुंगेली 27 जुलाई 20233// जिले के समस्त शासकीय अर्धशासकीय वाहन चालक एक दिवसीय 28 जुलाई को रायपुर स्थित धरना स्थल तूता नवा रायपुर में अपने मांगो को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। वाहन संघ सदस्यों ने बताया कि वाहन चालकों का प्रारंभिक ग्रेड वेतन 2800 रुपये करने, दैनिक वेतन भोगी संविदा अनियमित वाहन चालक एवं यांत्रिक कर्मचारियों को नियमित करने, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वाहन चालकों को भी पद परिवर्तन पदोन्नति का लाभ दिलाने, कार्यभारित प्रथा समाप्त कर कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित स्थापना में समाहित करने, शासकीय विभागों के वाहन चालकों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने तथा शासन के अन्य कर्मचारियों की तरह वाहन चालकों को समय सारणी निर्धारित करने, ताकि शासन द्वारा घोषित छुट्टियों का लाभ वाहन चालकों को मिल सके और वाहन चालक अपने परिवार एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने, शासन द्वारा विभिन्न विभागों में व्यापम एवं सीधी भर्ती का माध्यम से दैनिक वेतन भोगी वाहन चालकों को प्राथमिकता देने, वाहन चालकों को मोबाइल भत्ता 200 के स्थान पर 1000 रुपए देने और समस्त शासकीय वाहनों का अनिवार्य रूप से करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर 28 जुलाई शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान जिले के वाहन चालक संघ अपर कलेक्टर हड़ताल के सम्बंध में अवगत करते हुए ज्ञापन सौपा है । जिसमे जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार साहू, प्रदेश सचिव दिलीप तिवारी, कोषाध्यक्ष राघव सिंह, सलाहकार उमेश सिंह सहित अन्य वाहन चालक मौजूद रहे।
