कला कौशल साहित्य समिति के तत्वाधान मे बाराव्दार के कन्या हायर सेकण्ड्री मे छत्तीसगढी व हिन्दी कविता पढने वाले कवियो ने कविता की रस धार से श्रोताओ को ओत प्रोत कर दिया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे अम्बिकापुर से आए वरिष्ठ कवि मुकुन्द साहू उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथी के रूप मे वरिष्ठ नागरिक रमेश सिंघानिया ,संजय शर्मा ,कला कौशल साहित्य मंच के अध्यक्ष कौशल दास महंत ,शाला प्राचार्य दाता राम पाटले उपस्थित रहे कविता पाठ के दौर मे खोखरा से आए युवा कवि अनुभव तिवारी ने नशा ना करने की सलाह देते हुए “मत कर नशा जहां मे हर नशा खराब है” रचना का पाठ कर तालियाँ बटोरी अम्बिकापुर से आए वरिष्ठ कवि मुकुन्द साहू ने प्रेरणादायी दोहा “रूके ना गाडी समय की ,देकर देखे हाथ!आगे बढना है अगर ,चले समय के साथ!” अरूणिमा के रचनाकार अरूण तिवारी ने हिन्दू हुं ना मुस्लिम हुं ना हुं सिक्ख ईसाई ,भारत मां का बेटा हुं मै यही है एक सच्चाई कविता का पाठ कर लोगो का दिल जीत लिया कला कौशल मंच के अध्यक्ष कौशल दास महंत ने परपीडा सृजन करे बने वो साहित्यकार का पाठ करके सबका मन मोह लिया सक्ति की कवित्री सुचिता साहू ने नारी के जीवन पर अलंकृत काव्य का पाठ कर तालियां बटोरी ,सक्ति के शायर अनीस अनवर ने अपनी नज्मो से तालियां बटोरी वरिष्ठ कवि रघुनाथ जायसवाल गिरघारी चौहान के साथ छाल से आए कुमार कार्निक ने बेटीयो पर अपनी कविता पढ सभी को भाव विभोर कर दिया गीतकार नरेन्द्र वैष्णव, रामसाय श्रीवास ,प्रहलाद चंद्रा युवा कवि धीवर ने भी अपनी कविता का पाठ किया कवि संगोष्टी मे अम्बिकापुर से आए दोहा के रचयिता मुकुन्द साहू का सम्मान मोमेन्टो व प्रमाण पत्र के व्दारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कवि अरूण तिवारी के व्दारा किया गया व आभार प्रदर्शन प्राचार्य डी आर पाटले ने किया