Home छत्तीसगढ़ थाना कोनी पुलिस की बडी कार्यवाही आरोपिया के कब्जे से 2.700 कि.ग्रा....

थाना कोनी पुलिस की बडी कार्यवाही आरोपिया के कब्जे से 2.700 कि.ग्रा. गांजा जप्त




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में ”निजात अभियान“ चलाया जा रहा है, जिस पर श्रीमान अ.पु.अ. राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा/कोतवाली, पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोनी प्रसाद सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में सतत् निगाह रखी गई थी कि दिनांक-07/08/2023 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक महिला जो कि सफेद गुलाबी छींटदार सलवार एवं गुलाबी रंग का पैजामा पहनी हुई है, वह कोनी पेट्रोल पंप के पास दैहानपारा जाने वाला रास्ते मे एक नीले रंग का कपडा के बैग मे मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ रखकर बिक्री करने के फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रही है की सूचना तस्दीकी हेतु थाना कोनी स्टाफ कोनी पेट्रोल पंप के पास, दैहानपारा जाने वाला रास्ता कोनी में घेराबंदी किया गया, जो मुखबिर के बताये अनुसार एक महिला अपने हाथ मे एक नीले रंग का कपडे का बैग रखे मिलीे, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम श्रीमति दुर्गा मानिकपुरी पति आशीष बेला बतायी, जिनके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपिया श्रीमति दुर्गा मानिकपुरी के कब्जे से 2.700 कि.ग्रा. गांजा कीमती 30000/- रुपये जप्त किया गया, आरोपिया श्रीमति दुर्गा मानिकपुरी का कृत्य धारा-20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध सबूत पाये जाने से आरोपिया को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।