Home छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा एपीसी हेमलता शर्मा ने किया इजीएल प्रशिक्षण का औचक निरिक्षण

समग्र शिक्षा एपीसी हेमलता शर्मा ने किया इजीएल प्रशिक्षण का औचक निरिक्षण




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कक्षा पहली व दूसरी पढाने वाले शिक्षको को ईजीएल के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके औचक निरिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी लेने के लिए समग्र शिक्षा एपीसी श्रीमती हेमलता शर्मा के व्दारा अकलतरा बीआरसी का औचक निरिक्षण कर शिक्षको को लगन के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया ईजीएल के तहत लर्निंग आउटकम की समस्त कौशलो से शिक्षको को अवगत कराना है जिससे अपनी कक्षाओ मे जाकर उपयुक्त कौशलो का सरलतम रूप से प्रयोग करके पहली दूसरी कक्षा मे न्यूनतम लर्निग आउटकम को प्राप्त किया जा सके इस दौरे मे इनके साथ समग्र शिक्षा एपीसी चम्पा पाण्डेय व अकलतरा बीआरसी शैलेन्द्र सिंह बैस उपस्थित रहे