Home छत्तीसगढ़ सड़क दुर्घटना रोकने हेतु और मवेशी की बचाने की मांग परिवहन मंत्री...

सड़क दुर्घटना रोकने हेतु और मवेशी की बचाने की मांग परिवहन मंत्री अकबर से की गई




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

।कवर्धा कबीरधाम / जिले के खेड़ापति हनुमान मंदिर पुजारी श्री चंद्रकिरण तिवारी और ens न्यूज के संपादक श्री पदमराज सिंह ठाकुर के साथ नामदेव समाज के जिलाध्यक्ष संपादक सबका संदेश भारत सरकार श्री अभिताव नामदेव के द्वारा सयुक्त मांग जिले के मंत्री और विधायक मोहम्मद अकबर से की गई है। जो निम्न मांग है उसे जिले के कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया है।

सड़क के मुख्य मार्ग में आने वाले समस्त ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच पंच कोटवार  को निर्देशित करते हुए , बीच सड़क में मवेशी गाय को किसी भी परिस्थिति में नही आए । ऐसा आदेश आपके द्वारा हो,ताकि जिसकी भी गाय अगर सड़क पर पाई जाए तो पंचायत स्तर पर एक दंड का प्रावधान हो।

जिसके दो फायदे होंगे प्रथम गाय मवेशी की सुरक्षा और दूसरा सड़क हादसे पर भारी कमी हो सकेगी

अतः माननीय से निवेदन है कि आप चाहे तो कलेक्टर के माध्यम से या जिला पंचायत के माध्यम से भी इस पर कार्यवाही अपने विवेक अनुसार कर सकते है।
पूरा प्रदेश के आम जन से जुड़ा गंभीर मुद्दा को ध्यान में रखकर आप आदेश करेंगे ऐसा निवेदन है।
उक्त आवेदन पर जानकारी देते हुए पदमराज ठाकुर ने बताया है कि चंद्रकिरण तिवारी पुजारी खेड़ापति हनुमान मंदिर ने जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव के द्वारा पूर्व के मांग से प्रभावित होकर पुनः इच्छा जाहिर करते हुए सयुक्त मांग करने की बात कही थी।जिस पर आज आवेदन देकर गाय की सुरक्षा की पुनः मांग हमारे विधायक को दी गई है।जिसपर उम्मीद है हमारे मंत्री विधायक मोहम्मद अकबर जरूर पहल करेंगे ।जिसका लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा।