Home छत्तीसगढ़ तबादले के बाद भी थाने में क्यों जमे है पड़े है पुलिस...

तबादले के बाद भी थाने में क्यों जमे है पड़े है पुलिस कर्मी (18 में से 11 रिलिव्ह सात पुलिस कर्मी दो माह से जमे हुए है)




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

संजय सोनी रतनपुर– जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बीते दिनों रतनपुर थाने में पदस्थ सभी अठारह पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया था,तबादले के उपरांत भी आखिर क्यों उन्हें थाने से रिलीव नही किया जा रहा है जिसकी चर्चा नगर में जगह जगह हो रही है,विदित हो कि नगर में बीते दिनों एक सम्भ्रांत महिला के ऊपर बेवजह स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा पोक्सो एक्ट लगाकर उसे जेल भेज दिया गया था,जिसको संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा रतनपुर थाने में पदस्थ सभी अठारह पुलिस कर्मियों को एक सिरे से हटाते हुए उनका अन्यत्र तबादला कर दिया था, उक्त आदेश के परिपालन में बीते दो माह भर में भी उक्त तबादला हुए पुलिस कर्मियों को रतनपुर थाने से आज तक नही हटाया गया है जिसकी चर्चा अब नगर के गलियारों में होने लगी है,सूत्रों की माने तो रतनपुर थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी इस मलाईदार जगह को छोड़कर जाना ही नही चाहते, उपरोक्त सम्बन्ध में एक पुलिस कर्मी ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया की जिन पुलिस कर्मियों का तबादला हो चुका है वह आजकल थाने में चौबीसों घण्टे ड्यूटी कर रहे है ,वही फिफ्टी फिफ्टी के सेटिंग में प्रतिदिन लाखो रु की लेनदेन का वारा न्यारा हो रहा है,**अब तक नही हुये रिलिव्ह** सब इंस्पेक्टर के के मरकाम,हवलदार नवीन सोनकर,हवलदार कुंवर सिंह,विवादित आरक्षक दीपक मरावी,सन्तोष श्रीवास,सचिन तिवारी,कीर्ति पैकरा तबादला होने के बाद भी रतनपुर थाने से नही हटाया जा रहा है,जिससे नगर में पुलिस प्रशासन के प्रति जनाक्रोश बढ़ते जा रहा है,**सब काम छोड़कर केवल दारू पकड़ रही है पुलिस** थाने की स्पेशल टीम अपने आका के निर्देश पर चौबीसों घण्टे आसपास के गांव गलियारों में केवल दारू पकड़ने में ब्यस्त है,जहाँ पर लम्बी सेटिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह टीम प्रतिदिन शराब पकड़ती है किंतु प्रकरण थाने में दर्ज नही होती,

उच्चाधिकारियों से मिलेंगे प्रतिनिधि मंडल

तबादला हो चुके पुलिस कर्मियों को अविलम्ब स्थानांतरित थानों में भेजने बाबत शीघ्र ही नगर के प्रतिनिधि मंडल पुलिस महानिर्देशक तथा पुलिस अधीक्षक मिलकर उनकी कारगुजारियों से अवगत कराकर उन्हें तत्काल हटाने के8 बात कहेंगे, “”तबादला हुए पुलिस कर्मियों को तत्काल रिलिव्ह किया जाए, इनकी अवैध कृत्यों से पुलिस प्रशासन सहित प्रदेश सरकार की छबि लगातार खराब हो रही है, रमेश सूर्या(ब्लाक अध्यक्ष) कांग्रेस कमेटी रतनपुर