केन्द्र रायपुर….भागम-भाग,व्यस्तदौर में बहुत कम लोग है जो अपना ख्याल रख पाते है।रोज नियमित रूप से योग करने सेकी बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। कहा तो यह भी जाता है कि स्वस्थ शरीर मेंस्वस्थ दिमाग बसता है।उसी के मंशा को अब हमारे योग शिक्षक साकर करनें में जुटेहुए है। सबसे अच्छी बात यह है कि योग का प्रशिक्षण पुरी तरह से निशुल्क दियाजाएगा। बीतेदिनों भारतीय योग संस्थान रायपुर द्वारा अधिक से अधिक योग प्रशिक्षक तैयार करने कीएक योजना को मूर्त रूप दिया गया। प्रशिक्षको के प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला काआय़ोजन किया। इसके पीछे मंशा यहीं है कि हर चंद कदमों की दूरी पर योग केन्द्र होजहां आसानी से लोग पहुंच सके और योग के माध्यम से अपने आप को निरोगी काया दे सके।फिलहाल रायपुर में 50 से अधिक योग केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जहां सैकड़ोंलोग नियमित रूप से योग का अभ्यास करते है। इन योग केंद्रों में दर्जनोंप्रशिक्षक भविष्य में तैयार होगा। भारतीय योग संगठन के जिला प्रधान मुकेश सोनी राजेश अग्रवाल,राजेश डागा सहित अनेको योग साधक इसदिशा में कार्य कर रहें है कि रायपुर एक स्वस्थ शहर हो।