Home छत्तीसगढ़ वरिष्ठों के मार्गदर्शन में चलकर सत्ता परिवर्तन संभव – अमर सुल्तानिया

वरिष्ठों के मार्गदर्शन में चलकर सत्ता परिवर्तन संभव – अमर सुल्तानिया




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जांजगीर:- गौद शक्ति केन्द्र के गौद, अकलतरी एवं कसौंदी, मौहाडीह के वरिष्ठ बुजुर्गो का सम्मान कार्यक्रम रखा गया, साथ ही शक्ति केन्द्र के सभी कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने कहा कि वरिष्ठों के मार्गदर्शन में चलकर ही सत्ता परिवर्तन संभव है, ऐसे वरिष्ठ जिन्होने अपने जीवन काल में पार्टी के लिए एवं समाज के कार्यो के लिए अपना महत्वपूर्ण समय दिया ऐसे वरिष्ठों के सम्मान करने से आत्म संतुष्टि मिलती हैं। एवं साथ हीं सभी पदाधिकारियों से कहा कि हमें सरकार बदलने के लिए बुथ स्तर पर पशीना बहाना पड़ेंगा। केन्द्र सरकार के 9 साल की योजनाओं किसान सम्मान निधि योजना, राम मंदिर निर्माण, 3 तलाक, कोरोना काल में फ्री वैक्सीन, वन्देभारत ट्रेन, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मोदी जी ने जो विकास किया उसको घर-घर पहुंचाना हैं एवं रमन सिंह जी के 15 साल के कार्यो एवं योजनाओं को लोगो के बीच ले जाकर बताना होगा। लबरा कांग्रेस सरकार की साढ़े चार साल की नाकामी को जनता के बीच लेकर जाना होगा एवं जो 36 वादे किये थे उसे अब तक पुरे नही किये चाहे शराबबंदी हो, चाहे किसानों का धान का बोनस हो, बुजुर्गों का पेंशन जैसे कार्यो जिसे अब तक पूरा नही किया गया इस बात को जनता तक ले जाना होगा।
गौद शक्ति केन्द्र के गौद, अकलतरी, कसौंदी एवं मौहाडीह के सीताराम कश्यप, धनेश्वर कश्यप, गणेश राम कश्यप, रेशम महाराज, ईश्वर कश्यप, रिपुसुदन कश्यप, भोलाराम कहरा, मिटठूलाल कश्यप जी को साल, श्री फल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हितेश यादव, जितेन्द्र खाण्डे, रवि पाण्डेय, जलेश्वर कश्यप, डाकवर कश्यप, हरनारायण कश्यप, पुरायण कश्यप, घनश्याम कश्यप, सुखसागर सिंह, उत्तम कुमार, बुधराम कश्यप, प्रीतम कश्यप, संदीप चौहान, रामनारायण कश्यप, गणेश राम कश्यप, रिपुसुदन कश्यप, लख्खुराम कश्यप, हरिलाल भार्गव, मनोज कश्यप, धनेश्वर कश्यप, ईश्वर कश्यप, रामप्रताप कश्यप, मिट्ठू लाल, रामप्रीत कश्यप, रामदुलार कश्यप, किरन यादव, रामकुमार कश्यप, सीताराम कश्यप, रेशम शर्मा, मनसा राम आदित्य, भोलाराम आदित्य, संतोष केंवट, राजू कश्यप, शिव कश्यप सहित शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।