Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन एवं नियमितीकरण...

कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन एवं नियमितीकरण हेतु किया निरीक्षण,,, सरकार का योजना का उठाले लाभ बाद में बेजा कब्जाधारियों पर चल सकता हैं बुलडोजर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली 11 अगस्त 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने गुरुवार को नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन एवं बिना अनुज्ञा के भवन निर्माण के नियमितीकरण हेतु मुंगेली नगर अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों, सरदार पटेल वार्ड, जवाहर वार्ड और पड़ाव चौक का भ्रमण कर अतिक्रमित शासकीय नजूल भूमियों का नक्शा-खसरा से मिलान कराया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी गंभीरतापूर्वक शासन की नियमों का पालन करते हुए अतिक्रमित शासकीय भूमि नियमितीकरण और व्यवस्थापन की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि व बिना अनुज्ञा के भवन निर्माण का नियमितीकरण, व्यवस्थापन तथा शासकीय भूमि के आबंटन की कार्यवाही शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाइन के अनुसार की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया है, वे शासन की योजनाओं का लाभ उठाते हुए नियमितीकरण, व्यवस्थापन करा सकते हैं। जिसके तहत उन्हें भूमि स्वामी का अधिकारी प्राप्त होगा। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।