Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने विकासखंड पथरिया का सघन दौरा कर विकास कार्यों का लिया...

कलेक्टर ने विकासखंड पथरिया का सघन दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली 11 अगस्त 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने गुरुवार को पथरिया विकासखंड का सघन दौरा कर शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन व विकास कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर विकासखंड मुख्यालय पथरिया में जिला सहकारी बैंक शाखा पहुंचे और बैंक में संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन कर खाताधारकों की संख्या, एटीएम कार्ड वितरण, बैंकिग लेनदेन आदि की जानकारी ली और जमा राशि के सुविधाजनक आहरण हेतु शत-प्रतिशत खाताधारकों को एटीएम कार्ड वितरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहां उपस्थित लोगों से भी बातचीत की और कहा कि बैंक में किसी भी प्रकार परेशानी होने पर जिला प्रशासन को तत्काल अवगत कराएं। कलेक्टर ने ग्राम पड़ियाईन पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को प्रदान की जाने वाली पोषण आहार, खाना पकाने हेतु गैस चूल्हा की व्यवस्था, बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तक व खेल सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले मध्यम और गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण आहार के साथ अंडा वितरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सरगांव में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों से उनके अध्ययन-अध्यापन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हिंदी मीडियम स्कूल से आत्मानंद इंग्लिश मीडियम में प्रवेश लिए हुए विद्यार्थियों से कहा कि शुरुआत में यदि अंग्रेजी में पढ़ाई करने में कठिनाई हो तो विषय से संबंधित हिंदी माध्यम के किताब का भी अध्ययन करें। कलेक्टर ने कहा कि वे भी कक्षा 08वीं तक हिंदी माध्यम में पढ़ाई किए हैं, जिसके बाद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश लिया तो उन्हें भी शुरुआत में अंग्रेजी में पढ़ाई करने मे कठिनाई का सामना करना पड़ा। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने प्रेरित किया। साथ ही स्कूल के शिक्षकों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें। कक्षा 09 से 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाई के साथ कैरियर मार्गदर्शन भी करें। कलेक्टर ने ग्राम मोहभट्ठा में मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर अभिविहीत अधिकारी एवं बीएलओ से मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृतक मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित करने तथा मतदाता परिचय पत्र में संशोधन की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक के नवीन मतदाताओं का नाम घर-घर सर्वे कर जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम मोहभट्ठा में निर्मित नवीन सड़कमार्ग का अवलोकन किया। कलेक्टर ने ग्राम पीड़ा में किसान के खेत पहुंचकर गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों का कुल रकबा, बुआई किए गए फसल की जानकारी ली और रकबा का नक्शा खसरा से मिलान कराया। उन्होंने पटवारी को गिरदावरी का कार्य त्रुटिरहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम धरदेई के जलाशय का भी अवलोकन किया व कुल प्रक्षेत्र की जानकारी ली और वहां उपस्थित मछुवारों से प्रतिवर्ष मछलीपालन से होने वाली आमदनी के बारे में पूछा। मछुआ सहकारी समिति बावली के अध्यक्ष ने बताया कि वे गत 20 वर्षों से धरदेई जलाशय के 19 हेक्टेयर जलक्षेत्र में मत्स्य पालन का कार्य कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थित सुदृढ़ हुई है तथा आय में वृद्धि हुई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, एसडीएम पथरिया श्री बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।