Home छत्तीसगढ़ पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कराने एकजुट हो रहे शिक्षक

पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कराने एकजुट हो रहे शिक्षक




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़  राज्य पदोन्नति व्याख्याता संघर्ष समिति  द्वारा शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति में लेटलतीफी से नाराज शिक्षको ने कोरबा जिले के सक्रीय शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अति आवश्यक जूम मिट आयोजित किये उक्त मीटिंग का मंच संचालन भी श्री उपाध्याय ने ही कि व बारी बारी सभी जिलों के जुड़े सक्रिय साथियो को एजेंडावार चर्चा व उदबोधन के लिये आमंत्रित किये,मिटिंग में सभी ने मिलकर एकमत से निम्नलिखित निर्णय लिये हैं, ताकि पदोन्नति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण हो*
*मीटिंग द्वारा लिये गये निर्णय*
*मुकुन्द उपाध्याय जी के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में 18,अगस्त या21 अगस्त को लगभग 100 सदस्यीय टीम रायपुर जाकर उनका प्रतिनिधमंडल,जल्द पदोन्नति आदेश जारी हो इस विषयक माननीय मुख्यमंत्री जी को भेट कर ज्ञापन देंगे*

*प्रदेश भर से रायपुर पहुँचे समस्त शिक्षक 10 बजे,घड़ी चौक के गार्डन में  एकत्र होकर,मीटिंग कर आगे की रणनीति तय करेंगे*

*उपस्थित सभी साथियो को सफेद रंग के शर्ट एक ही ड्रेस में जाना है*

*ज्ञापन,लेटर पैड, बुके,आदि लाने हेतु जिम्मेदारी तय की गई*

*मुख्यमंत्री जी,शिक्षामंत्री,शिक्षा सचिव जी के पास कौन कौन जायेंगे प्रतिनिधि मंडल बनाया गया*

*रायपुर में बुके,लेटर पैड, चाय,नास्ता,आदि में होने वाले खर्च वहन हेतु प्रति सदस्य अपनी स्वेच्छा से 200 रुपये की सहयोग राशि देंगे*

*रायपुर में अगर एक रात रुकना पड़ जाये तो,प्रतिनिधिमंडल के सिर्फ 10 सदस्य रुकेंगे*

**छत्तीसगढ़ व्याख्याता पदोन्नति समिती के संचालन समिति का निर्माण किया गया जिसमें सर्व सम्मति से प्रांतीय संचालक के लिये मुकुन्द उपाध्याय जी का नाम सभी सदस्यों ने एक मत से पारित किये, प्रांतीय सचिव हेतु,जय प्रकाश झा,कोषाध्यक्ष के लिये हर नारायण साहू,प्रांतीय आदि समस्त सदस्य प्रांतीय कोर कमेटी के सदस्य होंगे जिसमें प्रमुख रूप से सादिक,अंसारी,अजय श्रीवास्तव आदि होगे*
*आज के मीटिंग में प्रमुख रूप से मुकुन्द उपाध्याय, हरनारायण साहू,सादिक अंसारी,अजय श्रीवास्तव, जयप्रकाश झाके अलावा जांजगीर,बस्तर,कोंडागाँव, सूरजपुर,जीपीएम,आदि समस्त जिले के सदस्यगण जुड़े थे*