Home छत्तीसगढ़ कापाटी रत्नेश्वर मुक्तिधाम में शवदाह गृह , सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया...

कापाटी रत्नेश्वर मुक्तिधाम में शवदाह गृह , सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर, करैहापारा, बेदपारा अंतर्गत पहाड़ी किनारे के श्मशान घाट में शवदाह गृह का भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे,वार्ड पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा किया गया। 5 लाख की राशि से निर्मित की जाने वाली इस शवदाह गृह के लिए लंबे समय से मोहल्ले वासियों की मांग थी। इस शवदाह गृह की लम्बाई 26 फुट एवं चौड़ाई 16 फुट होगी। लगभग 8000 से अधिक आबादी वाले नगर के सबसे बड़े मोहल्ले के एक तिहाई आबादी का यह अंतिम क्रीड़ स्थल है। लगभग साढ़े छः एकड़ भूमि में फैला यह श्मशान घाट बेजाकब्जा धारियों के कारण धीरे-धीरे संकुचित होते जा रहा है। इसका सीमांकन कर रकबा को सुरक्षित किया जाना अत्यावश्यक है।
इस भूमिपूजन के अवसर पर वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पति संतोष प्रजापति, पूर्व पार्षद प्रेमलता तंबोली, नगरपालिका के सब इंजीनियर गणेश नामदेव, मुख्य लिपिक विजय बिसेन सहित मोहल्ले के गणमान्य नागरिकों में रामेश्वर धीवर,सुरेन्द्र कश्यप, नारायण धीवर, सोनू तंबोली, प्रमोद कश्यप, नानू कश्यप, देवेश कश्यप आदि उपस्थित थे।