Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने विभिन्न ग्रामों में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना...

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने विभिन्न ग्रामों में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत निर्माण एवं मरम्मत कार्यो का किया निरीक्षण




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM
जांजगीर-चांपा - कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज बलौदा विकासखंड के ग्राम कुलीपोटा, दर्राभाठा, बसंतपुर, मड़वा और करमंदा में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत सभी शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की भवनों की रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य एवं अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। कलेक्टर ने ग्राम कुलीपोटा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चल रहे मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत किये जा अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को बेहतर स्कूल एवं वातावरण मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न विद्यालयों के मरम्मत,.जीर्णाेद्धार, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उच्च स्तर की हो, किसी भी स्थिति में निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना है। उन्होंने बसंतपुर में प्रगतिरत निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कलेक्टर ने दर्राभाठा, मड़वा और करमंदा के स्कूलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी निर्माण कार्याें को 30 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विद्यालय भवनो के साथ सभी शाला भवनो को एक ही कलर के गोबर पैंट से पैंट करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया है। उन्होंने स्कूलों में बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।