संकुल केन्द्र तागा मे राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत कबाड से जुगाड संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिला समग्र शिक्षा एपीसी हेमलता शर्मा ,प्रभारी प्राचार्य तागा व्ही पी कश्यप मिडिल शाला पौना के प्रधान पाठक जी एस देवांगन प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप मे उपस्थित हुए संकुल स्तरीय प्रतियोगिता मे तागा पौना व मुरलीडीह कंजी के शिक्षक शिक्षिकाओ के व्दारा एक से बढकर एक टीएलएम का प्रदर्शन किया गया एपीसी समग्र शिक्षा हेमलता शर्मा ने कहा की कबाड से जुगाड करके अनुपयोगी सामग्रीयो को पठन पाठन से जोडकर बेहतर टीएलएम बनाया गया है तागा प्राचार्य व्ही पी कश्यप ने सभी नवाचारी शिक्षको को टीएलअम के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने की बात कही संकुल स्तरीय प्रतियोगिता मे पौना मिडिल स्कूल के नवाचारी शिक्षक महेश साहू के टीएलएम का चयन ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया वही प्राथमिक शाला वर्ग से श्रीमती किरण साहू के टीएलएम का चयन ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन पौना के प्रभारी प्रधानपाठक दिनेश तिवारी ने व आभार प्रदर्शन तागा सीएसी अनुभव तिवारी के व्दारा किया गया इस मौके पर नन्दलाल साहू शान्ति साहू प्रशांत चतुर्वेदी तीजराम लहरे रामप्रताप कश्यप रामचरण सूर्यवंशी अजय सूर्यवंशी किरण साहू महेश साहू उपस्थित रहे