Home छत्तीसगढ़ निर्माल्य विसर्जन रथ प्रारम्भ,घर घर से विसर्जित पूजन सामग्री एकत्र करेंगे महिलाएं,

निर्माल्य विसर्जन रथ प्रारम्भ,घर घर से विसर्जित पूजन सामग्री एकत्र करेंगे महिलाएं,




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM


( नदी तालाब कुओं को प्रदूषित होने स्व बचाना उद्देश्य)
रतनपुर–नगर के एक महिला स्व सहायता समूह द्वारा एक अनोखी पहल कर निर्माल्य विसर्जन रथ का शुभारंभ राधाकृष्ण मन्दिर प्रांगड़ से किया है,इसके तहत वे सभी घरों में घूम घूमकर धार्मिक कार्यो से प्राप्त
पुष्प, पत्र, भस्म, मूर्ती, तस्वीर या अन्य धार्मिक फोटो को एकत्र कर उनका विसर्जन करेंगे,
उल्लेखनीय है कि विश्वविख्यात अंतराष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के मार्गदर्शन में नगर के एक महिला समूह द्वारा हर रविवार पूरे रतनपुर के प्रत्येक मोहल्लों में जाएंगे, जिसका उद्देश्य “पवित्र नदियों एवं कुए के जल की स्वच्छता हेतु एक पहल आपके साथ” योजना के अंतगर्त निर्माल्य विसर्जन रथ प्रारम्भ हुआ। करैहापारा के महिला समूह के सदस्यों ने निर्माल्य विसर्जन रथ में माला, पुष्प अर्पित करके स्वागत किया। समूह के अनिता पटेल ने कहां है कि अपने घर, मंदिर में निर्माल्य पुष्प, पत्र, भस्म, मूर्ती, तस्वीर या अन्य धार्मिक फोटो व पुस्तक इधर-उधर नही फेंककर निर्माल्य विसर्जन रथ में विसर्जन करके इस महायज्ञ को सफल बनाए। भगवान को माला, पुष्प अर्पित करने के बाद दूसरे दिवस इधर उधर फेंकने से सामग्री पैरो व कुडे करकट मे चली जाती है या फिर कुए में फेकने से पानी दुषित हो जाता है, पानी पीने से कई प्रकार की बीमारियां होने का अंदेशा रहता है, इसलिए यह निर्माल्य विसर्जन रथ करैहापारा से सप्ताह के प्रति रविवार को सुबह 11 बजे से सायंकाल 5 बजे तक नगर के गली, मौहल्ला, चौराहो, बाजारो में घुमेगा, उसी में सामग्री विसर्जन करने की बात कही गई,
उक्त विसर्जन रथ में श्रीमती तुलसी सोनी,बहुरा पटेल, पदमा श्रीवास,सुरेखा पटेल, रामकुमारी पटेल, श्याम बाई,कांता सिंदे, अनिता पटेल, कुसुम पटेल, पूर्णिमा कश्यप, प्रमिला गुप्ता, सत्यभामा,कविता बड़ाई, माला बढई,, संध्या पटेल,तारा पटेल,सुनीता पटेल, नीलिमा सोनी,गायत्री पटेल, चित्रलेखा पटेल,गोल्डी श्रीवास,उमा सोनी,नर्मदा पटेल,हेमलता श्रीवास,सहित अन्य महिलाएं शामिल है,