स्वर्णा महिला विंग, हमेशा एक कदम आगे, के द्वारा 29 जुलाई 2023 स्टेट लेवल, सावन क्वीन कॉन्टेस्ट के बेहतरीन सफलता के बाद, तीज ब्राइडल शो का आयोजन, 2 अक्टूबर 2023, होटल राजा में दोपहर 1:00 बजे से 7:00 बजे तक, 50 महिलाओं से अधिक की उपस्थिति में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अपनी संस्कृति को खास ध्यान में रखते हुए, ड्रेस कोड साड़ी लहंगा दुल्हन रूप सजा था।साथ ही साथ विविध कार्यक्रम, जैसे लकी गेम, हाउजी लकी ड्रा के द्वारा, लकी तीज क्वीन , के साथ ग्रुप डांस भी किया गया। तीज ब्राइडल शो में, तरह-तरह की दुल्हन की परिवेश (क्रिश्चियन, बंगाली, मराठी राजस्थानी आदि)मे आई महिलाओं ने बढ़ चढ़कर अपना वॉक इंट्रोडक्शन टैलेंट क्वेश्चन आंसर और क्रिएटिव राउंड को एंजॉय किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रितु शैलेश पांडे जी, विशिष्ट अतिथि रजनी दुर्गा सोनी जी, रितु डिजाइनर, रंजीता दिलीप सोनी, सिद्धिविनायक ज्वेलर्स,नवभारत सुरुचि से मुस्कान खान जी रही।
सभी सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। सरस्वती वंदना निशा केसरवानी जी के द्वारा रहा। संस्थापिका श्रीमती निशा यज्ञेश सोनी जी ने बताया, स्वर्ण महिला बैंक के द्वारा समय-समय पर विविध कार्यक्रम के आयोजन होते रहते हैं।तीज ब्राइडल शो में महिलाओं की प्रतिभाओं को उत्सव के साथ जोड़कर निखारने का प्रयास किया गया है।सभी वर्ग की महिलाओं को मंच देते हुए मिस मैसेज और गोल्ड क्रांतिकारी रखा गया था।जिसके जजमेंट के लिए बाहर से आई हुई मिस किरण, दिवा आईकॉन आफ छत्तीसगढ़, थीम के अनुरूप अपना निर्णय दिया। सभी विनर्स को मोमेंटो एवं क्राउन से सम्मान किया गया। भोजन का आनंद लेते हुए हाउसिंग गेम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय संध्या चतुर्वेदी, ईश्वरीय सूर्यवंशी, वंदना ठाकुर और सांत्वना में शिवांशी ठाकुर रही।कांचे लकी गेम में संध्या चतुर्वेदी, रखा वर्मा, निशा केसरवानी और रानू सिंह ने बाजी मारी।
लकी तीज क्वीन का स्वर्णा महिला विंग का पुरस्कार निकिता जायसवाल के हाथों लगा, उन्होंने उसके लिए बधाइयां भी बटोरी।
जुरी मिस किरण के द्वारा निर्णय को श्वेता पटेल सुनैना, नायर एवं रानू सिंह ने अनाउंसमेंट करते हुए बताया की मिस कैटेगरी में विनर दामिनी देवांगन, फर्स्ट रनर अप अंजना अंचल, और सेकंड रनर अप कुमकुम शराफ।
मिसेज कैटेगरी में विनर नेहा सोनी ,फर्स्ट रनर अप प्रिया गुप्ता और सेकंड रनर अप सोनाली नायक रही।
हमारे खास क्रांतिकारी गोल्ड में विनर वंदना ठाकुर फर्स्ट रनर उप निषा केसरवानी और सेकंड रनर अप संध्या चतुर्वेदी रही।
पुरस्कार वितरण, क्राउनिंग के बाद ,खुशियों से झूमते नाचते और गाते हुए कार्यक्रम को सफलता की ओर ले जाया गया खूबसूरत पलों को, यादगार के रूप में, श्याम फोटोग्राफी ने हमारी मदद की। प्रचार प्रसार में हमारा साथ निभाया दैनिक श्रम बिंदु समाचार पत्र,8 न्यू सीजी बिलासपुर लाइव, लोक स्वर, एवं द सिटी वॉच चैनल। प्रिंटिंग प्रभारी रहे मयूर ग्राफिक्स।कार्यक्रम की सफलता सभी सदस्यों से है ऑर्गेनाइजिंग टीम में श्रीमती श्वेता पटेल सुनैना नायर एवं रानू सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
आभार प्रदर्शन निधि सोबती के द्वारा करते हुए बताया गया कि हमारा अगला कार्यक्रम डांडिया और गरबा का निशुल्क प्रशिक्षण रहेगा और साथ ही साथ मां देवी की पूजा अर्चना के साथ, स्वर्णा महिला विंग, हमेशा एक कदम आगे के द्वारा गरबा महोत्सव मनाया जाएगा।