चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर
-धारा 457,380 भादवि
नाम आरोपी – सुखसिंह बैगा पिता ईतवार सिंह बैगा उम्र 35 वर्ष साकिन तुमाडबरा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर, गणेश प्रसाद राठौर निवासी तुलुफ जो ग्राम खोंगसरा आमागोहन में साक्षी मोबाईल शाप चलाता है के द्वारा चौकी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08-09.10.2023 की दरम्यानी रात को प्रार्थी के मोबाईल दुकान का शटर का ताला तोडकर दुकान अन्दर घुसकर दुकान में रखे से मोबाईल, रेडियो, बाक्स, बैटरी, मोबाईल चार्जर, चिप कीमती करीब 15000 रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह महोदय को अवगत कराया गया, जिनके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक महेश्वरी, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिद्धार्थ बघेल महोदय कोटा के दिशानिर्देश में टीम गठित कर चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी के संबंध में ग्रामीणों एवं आसपास के लोगो से पूछताछ किया जा रहा था, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम तुमाडबरा निवासी सुखसिंह बैगा चोरी के मोबाईल व मोबाईल सामग्री को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबिर सूचना पर संदेही सुखसिंह बैगा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया आरोपी सुखसिंह बैगा के कब्जे से रेडियो 2 नग, बाक्स 01 नग, जियो कंपनी का मोबाईल 2 नग, जियो कंपनी का कीपेड मोबाइल 2 नग, आईटेल कंपनी का कीपेड मोबाईल 2 नग, कार्बन कंपनी का 01 नग मोबाईल, रावर कंपनी का मोबाईल बैटरी 4 नग अन्य कंपनी का मोबाईल बैटरी, मोबाईल चार्जर मय केबल चिप, एयरफोन कीमती लगभग 15000 रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस ली गई। आरोपी सुखसिंह बैगा पिता ईतवार सिंह बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी तुमाडबरा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर मरावी, आरक्षक गोविन्दा जायसवाल, राकेश पोर्ते, कौशल बिन्झवार का विशेष योगदान रहा ।