Home छत्तीसगढ़ विजयदशमी के अवसर पर रक्षित केंद्र मुंगेली में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह...

विजयदशमी के अवसर पर रक्षित केंद्र मुंगेली में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह द्वारा की गई शस्त्र पूजा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जिले के राजपत्रित अधिकारी भी हुए शामिल।
सभी थाना/चौकी में भी की गई शस्त्रों की विधिवत् पूजा।

देवेंद्र कान्हा जायसवाल

मुंगेली//विजयदशमी पर्व के अवसर पर रक्षित केंद्र मुंगेली में शस्त्रों एवं वाहनों को सजाया गया तथा पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह द्वारा शस्त्रों, वाहनों की विधिवत पूजा एवं हवन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली श्री एस.आर. धृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक श्री एम.एम. मिंज, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री डीके सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही, रक्षित निरीक्षक श्रीमती क्रिष्ट नरगिश तिग्गा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी शामिल रहे।


इसी प्रकार सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा भी दशहरे के पर्व पर शस्त्रों की विधिवत् पूजा अर्चना की गई ।
अपील – जिला पुलिस मुंगेली आप सभी से अपील करती है कि जिले मे आचार संहिता लागू है, अतः आचार संहिता का पालन करें एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित विजयादशमी पर्व मनायें।