स्वर्ण महिला विंग, हमेशा एक कदम आगे, के द्वारा गरबा महोत्सव, स्वर्णा डांडिया बूम, का आयोजन होटल द एमराल्ड में,, स्वर्णा महिला विंग, के सभी सदस्यों के साथ, मुख्य अतिथि रूप में आए हुए श्रीमती रितु शैलेश पांडे जी, गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्रीमती रंजीता दिलीप सोनी, जूरी में मिस किरन, दिवा आइकन का छत्तीसगढ़, जूरी कोरियोग्राफर, श्री शिवा यादव असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ़ एनडीसी डांस क्लास, के गरिमा मयी उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ विभिन्न प्रतियोगिता हुई।
निशा यज्ञेश सोनी के साथ स्वर्णा महिला विंग के सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर, मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हुए, कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों एवं जूरी का ससम्मान स्वागत करते हुए स्थान दिया गया। गुजराती गीतों एवं नवरात्रि गीतों पर, हमारे साथ मां अंबे को रिझाने के लिए जूरी और अतिथि भी अपने आप को रोक नहीं पाए। और हमारे उत्साह को दोगुना कर दिए।प्रसाद रूपी भोजन का आनंद लेते हुए जजमेंट का अनाउंसमेंट हुआ। सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया जहां बच्चों ने भी बढ़-कर कर भाग लिया और पुरस्कार पाकर खुश हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से, श्वेता पटेल ,रानू सिंह, सुनैना नायर, नीलिमा सोनी के साथ-साथ निशा केशरवानी, मंजुला पाशी, आरती साहू, चंदा गुर्जर, सुमिता दास, कामिनी स्वर्णकार, संगीता श्रीवास्तव, रेखा वर्मा एवं संजीता गुप्ता का रहा।
थीम के अनुसार विजेता रहे
बेस्ट ट्रेडिशनल लुक रानु सिंह
बेस्ट गरबा लुक- नेहा सोनी
बेस्ट कपल गरबा डांस, डांस स्टेप, डांडिया डेकोरेशन, गेट अप, गरबा डांस विथ एक्सप्रेशन, डिफरेंट लुक, ज्वेलरी इन गरबा, ओल्ड इंस्पायरिंग गरबा लेडी, टॉप 5, में पिंकी स्वर्णकार, कु. सिद्धि स्वर्णकार, कु.संस्कृति सिंह, कु.कुमकुम शराफ,. निशा सोनी, सुनीता जायसवाल, एवं टॉप फाइव में नूतन सोनी ,सुनैना नायर, माही ठाकुर, एवं संगीता साहू रही।