Home अपराध आपरेशन निजात के तहत रतनपुर पुलिस की कार्यवाही, 48 लीटर कच्ची महुआ...

आपरेशन निजात के तहत रतनपुर पुलिस की कार्यवाही, 48 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर – जिले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं इसी कड़ी में दिनांक 26/10/2023 के मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सेमरा का एक व्यक्ति अपने घर के बरामदा (परछी) में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतू रखा हैं। कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति से ताँत के थैले अंदर पन्नी में बँधा कुल 48 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4800 रूपये रखे हुये मिला। उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राघव उर्फ राहुल जायसवाल पिता गजानंद उम्र 23 वर्ष निवासी सेमरा (चपोरा) थाना रतनपुर बताया। जिसके द्वारा शराब रखने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई कागजात नहीं होने से उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।