Home छत्तीसगढ़ अर्पण सेवा अवार्ड का आयोजन किया शकुंतला फाउंडेशन ने

अर्पण सेवा अवार्ड का आयोजन किया शकुंतला फाउंडेशन ने




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर के वृंदावन हॉल में अर्पण सेवा अवार्ड का आयोजन किया ।यह संस्था का चतुर्थ सम्मान समारोह था जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रतिभागी आए हुए थे लगभग 150 से अधिक लोगों का सम्मान किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मां दंतेश्वरी हर्बल समूह की अध्यक्ष सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी अध्यक्षता डॉ प्रियाक्षी शर्मा यशस्वी, क्लिनिक विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती रेखा गुल्ला जी ,बिलासपुर , चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज डायरेक्टर श्रीमती पलक जायसवाल बिलासपुर और बाल कल्याण परिषद की सदस्य श्रीमती प्रीति अजय बैहरा थी । सम्मानित होने वाले सदस्यों के नाम निहारिका तिवारी सिमगा , शिक्षिका सुषमा बग्गा प्रज्ञा सिंह,निभारानी मधु , ज्योतिषाचार्य गिरिजा तिवारी अभिषेक अग्रवाल सरायपाली,अनिल अवस्थी गरियाबंद डाॅ आरती साठे, अजीता कुजूर, अंजू सिंह डाॅ अविनाश लाल, डाॅ निशांत अग्रवाल, परमजीत कौर, अनुसुइया ठाकुर, गायत्री आदि का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र ,शाॅल, श्रीफल देकर सम्मान किया गया । समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही विभूतियों प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन की सफलता में संस्था की चैयरमेन श्रीमती शकुंतला देवी, अध्यक्ष स्मिता सिंह, सचिव संजना सिंह, उद्धोषिका पदमा घोष, गोविन्द अग्रवाल,महेश दुबे, डाक्टर अनुश्री पाठक,सुभदा त्रिपाठी अपर्णा चाणक्य,माया तिवारी, वैभव गुप्ता, राजेन्द्र, का सराहनीय योगदान रहा। सभी उपस्थित जनों ने शानदार आयोजन के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया आयोजन वृद्धाश्रम निर्माण के सहायतार्थ था । शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा पाहंदा कुम्हारी में वृदाश्रम का निर्माण कार्य किया जा रहा है ।