देवेंद्र कान्हा जायसवाल कोटा //भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित महिला वंदन योजना से आचार संहिता के उल्लंघन की नोटिस का जवाब -कोटा के भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार संदर्भित नोटिस का स्पष्टीकरण दिया जा रहा हैं। भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित महिला वंदन योजना से आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में जबाव चाहा गया है । छत्तीसगढ़ में महिलाओं को सशक्त एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधान-सभा चुनाव 2023 हेतु जारी अपने चुनाव घोषणा-पत्र में महिला वंदन योजना प्रस्तावित की गयी है । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी संकल्प पत्र (चुनाव घोषणा-पत्र) के पृष्ट क्र. 23 में इस प्रस्तावित योजना का स्पष्ट उल्लेख है । उल्लेखनीय है कि, चुनाव आयोग के द्वारा पत्र दिनांक 28/10/2023 प्रेषित कर समस्त राजनैतिक दलों के द्वारा जारी चुनाव घोषणा-पत्र की प्रति चाही गयी थी जिसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी संकल्प पत्र (चुनाव घोषणा-पत्र) की प्रतियाँ चुनाव आयोग को प्रेषित की गयी थी । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी संकल्प पत्र (चुनाव घोषणा-पत्र) सार्वजानिक रूप से प्रकाशित किया गया है तथा इसकी प्रतियाँ चुनाव आयोग सहित उपस्थित विभिन्न मीडिया संस्थानों को भी उपलब्ध करवाई गयी है किन्तु उक्त चुनाव घोषणा-पत्र में किसी प्रकार की आपत्ति नही प्राप्त हुई है ।कांग्रेस सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र (चुनाव घोषणा-पत्र) की विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं के सम्बन्ध में भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है जिसमे मुख्यत: यह दुष्प्रचारित किया जा रहा है कि, महिला वंदन योजना सहित भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न योजनाओं का लाभ विशिष्ट जाति एवं धर्म के लोगों को प्राप्त नही होगा। इस स्थिति में इस प्रस्तावित योजना हतु आवश्यक जानकारी क्या हो सकती है इसका प्रचार- प्रसार कर आम नागरिक के मध्य जागरूकता फैलाना आवश्यक है। नोटिस में उल्लेखित प्रारूप इसी जागरूकता अभियान का हिस्सा है । इस प्रारूप का केवल उद्देश्यआम नागरिकों को यह स्पष्ट करना है कि महिला वंदन योजना में में जो आवश्यक जानकारी चाही जाएँगी वह इस प्रारूप में उल्लेखित अनुसार है तथा इसमें किसी भी जाति अथवा धर्म के नागरिकों में कोई भी भेद नहीं किया गया है एवं यह योजना भारतीय जनता पार्टी के “सबका साथ-सबके विकास” के विचार से ही प्रस्तावित है। इस प्रकार उक्त प्रारूप को किसी प्रलोभन के उद्देश्य से प्रसारित नही किया गया है अतः इस सम्बन्ध में की गयी शिकायतें पुर्णतः निराधार है ।इस प्रकार उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि उक्त प्रारूप को किसी प्रलोभन के उद्देश्य से प्रसारित नही किया गया है अतः इस सम्बन्ध में की गयी शिकायतें पुर्णतः निराधार है ।अतः भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित महिला वंदन योजना से आचार संहिता के उल्लंघन की निराधार शिकायतों को निरस्त कर निराकृत करें। इसमें भाजपाइयों ने घोषणापत्र को भी संलग्न किया है।