मुंगेली – शराब दूकान के कर्मचारियों पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर जिले के शराब दुकानों के कर्मचारियों ने पुलिस अधिक्षक व कलेक्टर के नाम सहायक आयुक्त आबकारी को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं
सुपरवाइजर परमेश्वर धिरही ने बताया कि 18नवंबर को रात्रि 10बजे देशी/विदेशी मदिरा दुकान दाऊपारा के कर्मचारी दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी दाउपारा सतनाम भवन के पास पहले से घात लगाकर बैठे 15-20 लोगो ने उन पर हमला कर दिया हमलावर लाठी, रॉड, ईट पत्थर से लेस थे हमले में तीन सेल्समेन मेशराम खुटे, सीतेश कुर्रे व दीपक परिहार लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद हमलावरों ने जातिगत गाली देते हुए मारपीट की। घायलों को 6से 14 टांके सर पर लगे हैं। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस द्वारा सामान्य धाराओं पर ही अपराध दर्ज किया गया है जिससे हमलावरों के हौसले बुलंद हैं ज्ञापन के माध्यम से अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की मांग कि गई है कार्यवाही नहीं होने पर जिले के समस्त मदिरा दुकान को बंद कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिले में कार्यरत देशी/विदेशी/कंपोजिट मदिरा दुकानो के कर्मचारी उपस्थि रहें।