मुंगेलीव्यापार मेला के पहले दिन संपन्न हुए पंथी नृत्य प्रतियोगिता में संत भक्ति कल्याण समिति पंथी दल हथनीकला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । आदर्श संत के लहर पंथी दल मुढ़िया ने द्वितीय एवं लोक सांस्कृतिक खेल एवं मानव कल्याण समिति भटगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 12 चयनित पंथी दल के द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया । पंथी प्रतियोगिता के निर्णायक पद्मराज बघेल, शिवकुमार बंजारा एवं भूपेंद्र बांधी रहे । पंथी नृत्य प्रतियोगिता को देखने लोगों की भारी भीड़ थी । इसके पूर्व विधायक पुन्नूलाल मोहले के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभ आरंभ हुआ । आज दोपहर व्यापार मेला के दूसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित है । जिसका थीम मिशन चंद्रयान दिया गया है । इसके लिए अब तक 50 प्रतिभागियों ने पंजीयन कर लिया है । संध्या मंचीय कार्यक्रम के पूर्व इसकी घोषणा कर दी जाएगी । मुंगेली व्यापार मेला के दूसरे दिन संध्याकालीन कार्यक्रम में जूनियर वर्ग के विद्यालयीन बच्चों के द्वारा पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति होगी । इस प्रतियोगिता में शहर के अलावा आसपास के अन्य शहरों के विद्यालयों के बच्चों की भी प्रस्तुति होगी । बच्चों और पालकों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है । प्रतिभागी विद्यालयों में इसकी तैयारी सप्ताह भर पहले से कर रहे हैं । मुंगेली व्यापार मेला में बच्चों की प्रस्तुति हर वर्ष बहुत ही आकर्षक और शानदार होती है ।