छत्तीसगढ़ /मुंगेली/लोरमी भारत सरकार से मान्यता प्राप्त विश्व सेवा परिषद के द्वारा सामाजिक कामों एवं समाजसेवा के लिए लोरमी शहर के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश जायसवाल मोदी को दिल्ली के डिप्टी स्पीकर हाल में संस्था के लोगों ने छत्तीसगढ़ गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया मुकेश ने बताया कि दैनिक भास्कर के पेपर में विश्व सेवा परिषद ने सेवाभावी लोगों से राज्य सेवा रत्न अवार्ड के लिए आवेदन मंगाया था मुकेश ने अपने जीवनकाल में किये समस्त सेवा कार्यों की प्रतिलिपि बनाकर संस्था के दिल्ली कार्यालय में डाकघर के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया कमिटी के जाँच पड़ताल के बाद कमिटी के सदस्यों ने मुकेश को छत्तीसगढ़ गौरव रत्न अवार्ड देने का निर्णय लिया आपको बता दें कि मुकेश निरन्तर जनसहयोग से रक्तदान निर्धन कन्या विवाह निःशुल्क धार्मिक यात्रा अनाथ बच्चों की पढ़ाई गर्मी में प्याऊ घर पर्यावरण संरक्षण गौ सेवा धार्मिक कार्य एवं अन्य प्रकार के काम करते रहते हैं मुकेश ने इस अवार्ड का श्रेय अपनी स्वर्गीय माँ श्रीमती लीलावती जायसवाल दादा श्री जोईधा जायसवाल पिता श्री अश्विनी जायसवाल राजीव गांधी कॉलेज एवं डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी के गुरुजनों एवं दोस्तों छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरुण साव एवं तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह जी रक्तदान के काम में सहयोग हेतु बिलासपुर सिम्स जिला अस्पताल मुंगेली को गौ सेवा हेतु पशु चिकित्सा विभाग लोरमी गुरमीत सलूजा रिक्की सलूजा राकेश छाबड़ा घँशु राजपूत एवं लोरमी विधानसभा की समस्त जनता इस सफलता का श्रेय दिया है। मुकेश को दिल्ली में छत्तीसगढ़ गौरव रत्न अवार्ड मिलने से पूरे लोरमी शहर में हर्ष का मौहल बना हुआ है