गरियाबंद। गरियाबंद में अवैध रेत खनन करने वालों ने खनिज विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान खनिज निरीक्षक की पिटाई करने के साथ ही गाड़ियों में तोड़ फोड़ भी कर दी गई। साथ ही गुंडों ने हाउस तक पहुंच होने और कुछ बिगाड़ नहीं पाने की धमकी भी दी। मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र का है।
गरियाबंद जिले के पांडुका थाना इलाके के कुटेना रेत घाट में अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। अवैध खनन की सूचना मिलने पर माइनिंग निरीक्षक सुभाष चंद्र साहू नगर सैनिक हरिशंकर निषाद और राजेश भारद्वाज के साथ मौके पर दबिश देने पहुंचे थे। मौके पर दो हाइवा और तीन चैन माउंटेंन मशीन से अवैध तरीके से रेत उत्खनन किया जा रहा था। खनिज निरीक्षक ने कार्यवाही कर दोनों हाइवा में एक एक नगर सैनिक को बिठाया और उसे थाने ले जाकर खड़े करने को कहा। जबकि चैन माउंटेन आपरेटर मौका देखकर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गए।
चैन माउंटेन की चाबी लेकर खनिज निरीक्षक वापस आ रहे थे तब वहां बोलेरो और अन्य गाड़ियों में सवार होकर दर्जन भर लोग पहुंचे और खनिज निरीक्षक सुभाष चंद्र साहू का रास्ता रोककर उनसे मारपीट करते हुए उन्हें कई तमाचे जड़ दिए। खनिज निरीक्षक की पिटाई के साथ ही उनकी गाड़ी में भी बदमाशों ने तोड़ फोड़ कर दी। इस बीच खनिज निरीक्षक ने थाना प्रभारी से संपर्क करना चाहा पर संपर्क नहीं होने पर एसपी को इसकी जानकारी दी। मारपीट करने वाले चैन माउंटेंन की चाबी छीन फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन के द्वारा कुटेना रेत घाट को स्वीकृति नहीं दी गई है। अवैध रूप से खनन कर रहे माफियाओं की शिकायत मिलने पर अवैध खनन रुकवाने पहुंचे अधिकारी की पिटाई के साथ ही वाहन में तोड़ फोड़ करने वाले खुद को सत्ता पक्ष के होने की बात कह हाउस के आदमी होने की धौंस जता रहे थे।
खनिज निरीक्षक ने अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के बाद आरोपियों के खिलाफ पांडुका थाना में अपराध दर्ज करवाया है। पुलिस ने नामजद शिकायत पत्र के आधार पर कूटेना निवासी सुरेश साहू,राहुल बांधकर,नंदकुमार साहू,महेश छाबड़ा के अलावा अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और कार्यवाही में जुट गई है।