Home छत्तीसगढ़ हिन्दू नववर्ष मनाने तैयारी जोरों पर,चौक चौराहे हो रहे है भगवामय

हिन्दू नववर्ष मनाने तैयारी जोरों पर,चौक चौराहे हो रहे है भगवामय




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM


रतनपुर–हिन्दू नववर्ष मनाने नगर के युवाओं ने नगर के सभी प्रमुख चौक चौराहों को भगवामय करना प्रारम्भ कर दिया है वही हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2081को यादगार बनाने तरह तरह के।धार्मिक आयोजनों की तैयारी में जुटे हुए है,
गौरतलब है कि हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नववर्ष मनाने की जोरदार तैयारी नगर के युवाजन कर रहे है,इस तारतम्य माँ महामाया चौक,माँ तुलजा भवानी चौक,अमर शहीद नूतन सोंनी हाई स्कूल चौक तथा भीम चौक को भगवा रंग में रंगने नगर के सैकड़ों युवाओं की टोली दिनरात लगे हुए है,
तुलजा भवानी से निकलेगी भव्य शोभायात्रा
माँ तुलजा भवानी मन्दिर चौक से नौ अप्रैल की दोपहर ऐतिहासिक व भव्य श्रीराम जी की शोभायात्रा ढोल ताशे व मांदर की थाप बजाते निकाली जाएगी,जो करैहापारा बस्ती का भ्रमण करते हुए श्रीराम झांकी के साथ महामाया चौक पहुंचेगी,जहाँ पर नगर के मातृ शक्तियों द्वारा फूल बरसाकर स्वागत गीत गाते हुए श्रीराम झांकी शोभायात्रा का आरती उतारकर स्वागत करेंगी,वही माँ महामाया चौक में सर्व धर्म समभाव की मंशा रखकर सर्व समाज द्वारा जोरदार आतिशबाजी की जाएगी,तदोपरांत श्रीराम शोभायात्रा के साथ नगर के सभी धर्मप्रिय जनों द्वारा पूरे नगर का भ्रमण कर गजकिला पहुंचेंगी जहाँ महाआरती उपरांत प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन होगा,
** आयोजन में होगा ये कार्यक्रम **
श्रीराम जी की राजसी श्रृंगार व जीवंत झांकी, हनुमान जी विशालकाय रूप का दर्शन लाभ,पुष्पक विमान की झांकी, बनारस से आये हुए शिव अघोरी झांकी ग्रुप की शिव भक्ति प्रस्तुति,रामायण के विभिन्न पहलुओं का शानदार चित्रण,शोभायात्रा में ऐतिहासिक धुमाल तथा भव्य आतिशबाजी शामिल रहेगा,
बरहहाल हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा सर्व सहयोग से हिन्दू नववर्ष आयोजन को भव्य रूप देने की तैयारी में जुटा हुआ है,