Home छत्तीसगढ़ EOW और ACB की शराब कारोबारियों के ठिकानों पर धावा,बिलासपुर में CA...

EOW और ACB की शराब कारोबारियों के ठिकानों पर धावा,बिलासपुर में CA के घर पर रेड,रायपुर और दुर्ग में दिग्गजो पर हुआ एक्शन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बिलासपुर – एसीबी और ईओडब्लू की सयुक्त टीम ने प्रदेश की राजधानी समेत दुर्ग भिलाई और बिलासपुर में शराब कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानो पर एक साथ धावा बोला है ।

संयुक्त टीम ने भिलाई में दो कारोबारियों घर पहुंची है। दर्जन भर अधिकारियों की टीम नेहरू नगर रायपुर निवासी विजय भाटिया के घर पहुंचकर छानबीन कर रही है। खुर्सीपार निवासी पप्पू बंसल के यहां भी टीम ने दबिश दिया है।

इसके अलावा संयुक्त टीम ने रायपुर निवासी अतुल सिन्हा के यहां भी धावा बोला है। अतुल सिन्हा FL10 A शराब लायसेंसधारी है। अतुल सिन्हा का रायपुर स्थित स्मृतिनागर में घर है। अलसुबह ACB और EOW की टीम ने सिन्हा के निवास पर दबिश देकर हलचल मचा दिया है।

ACB/EOW ने आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को किया गिरफ्तार…..

आबकारी घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई में तेज लाते हुए आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया है. त्रिपाठी के खिलाफ ईओडब्लू में एफआईआर दर्ज हो चुका है. इससे पहले एसीबी/ईओडब्ल्यू ने अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था.

एसीबी/ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को शराब और कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव और बिलासपुर समेत प्रदेशभर के 15 ठिकानों पर दबिश दी है. इसके साथ ही टीम ने कई कारोबारियों को हिरासत में भी लिया है.

जानकारी के अनुसार, दुर्ग खुर्सीपार से पप्पू ढिल्लन, विजय भाटिया के अलावा रायपुर में शराब और कोयला कारोबारियों के देवेंद्र नगर, सदर बाज़ार और पंडरी इलाके में ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. छापेमारी में पूरे प्रदेशभर में 30 से अधिक अधिकारी शामिल बताए गए हैं.