रतनपुर— चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है। इसके लिए निर्वाचन आयोग लगातार निर्देशित करते रहा है। इसी कड़ी में स्वीप के माध्यम से जिले में मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी के प्रधान पाठक दिनेश पांडेय अपने शिक्षकों एवं स्टाफ के साथ गांव के घर-घर जाकर अक्षत ,पीला चावल बांटकर लोगों को मतदान का नेवता दे रहे हैं।कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिनेश पांडेय लगातार प्रयास कर रहे हैं। ताकि मतदाता जागरूक होकर अपने मत का उपयोग करें। उन्होंने बताया -चुनाव 7 मई को है तो हम लोग पीला चावल लेकर घर-घर में जाकर न्योता दे रहे हैं ।सभी मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मत का उपयोग करें ताकि हमारे जिले का चुनाव शत प्रतिशत मतदान हो सके। विवाह के समान नेवता पाकर गांव के लोगों ने बहुत प्रसन्नता व्यक्त किया और मतदान करनेव लोगों को भी मत डालने के लिए प्रेरित करने के लिए संकल्प लिए। इस जागरूकता रैली में दिनेश पांडेय ,ओमप्रकाश जायसवाल, प्रमिला लाश्कर ,मोती राम यादव शामिल रहे।