चाकू दिखा ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले 4 आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरगांव क्षेत्र में खड़े ट्रक में वारदात को दिया था अंजाम, चाकू-नकली पिस्टल भी जब्त
नेशनल हाइवे पर बरमदेव ढाचा सरगांव के पास ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर धारदार हथियार दिखा 3 हजार लूटने वाले लुटेरों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सरगांव में 25 अप्रैल को प्रार्थी अंबिकापुर के लखनपुर साकिन वार्ड नंबर 6 मस्जिद पारा निवासी 45 वर्षीय मुमताज खान पिता जुम्मन खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को बलौदाबाजार से भारत वेज कंपनी का ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीई 1055 सीमेंट लोड कर रामानुजगंज जाने निकला था। 25 अप्रैल को रात होने पर ड्राइवर नेशनल हाइवे पर बरमदेव ढाचा सरगांव के पास ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर सो गया था। तड़के पौने चार बजे कुछ लोग केबिन पर चढ़कर अंदर घुसे और मारपीट कर अपने पास रखे धारदार हथियार से डरा-धमकाकर नकदी रकम 3 हजार रुपए लूटकर भाग गए। इसके बाद सरगांव थाने में केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की। जांच-पड़ताल के दौरान
पुलिस ने 18 वर्षीय जयप्रकाश प्रधान पिता लखनलाल प्रधान करईयापारा रतनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जुर्म स्वीकार करने के बाद उससे बिना नंबर की बाइक व 500 रुपए बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। वहीं आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपी रतनपुर पत्ता वार्ड नंबर चार निवासी 18 वर्षीय रोशन निर्मलकर पिता रमित्तत्वर निर्मलकर और यहीं के वार्ड नंबर तीन के निवासी संजू दुबे पिता अनुज दुबे व नूतन चौक रतनपुर निवासी 18 वर्षीय आलोक देवांगन पिता कृष्णा देवांगन को भी अभिरक्षा में लेकर अलग-अलग पूछताछ की गई। इन तीनों ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी रोशन से नकदी 200 रुपए, नकली पिस्टल, चाकू, संजू से नकदी 190 रुपए व चॉपर व आरोपी आलोक से नकद 280 रुपए व नकली पिस्टल, चाकू जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।