Home छत्तीसगढ़ पूर्व एसपी सूरज सिंह परिहार ने बल को किया ब्रीफ, कोरिया पुलिस...

पूर्व एसपी सूरज सिंह परिहार ने बल को किया ब्रीफ, कोरिया पुलिस ने की ड्यूटी रिहर्स , कल सुबह 4 बजे से ही बल हो जाएगा ड्यूटी में तैनात




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

04 जून 2024 को कांग्रेस चुनाव की मतगणना के लिए कोरिया पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कोरिया पुलिस द्वारा प्रज्वलित व्यवस्था लागू की गई है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार द्वारा ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को कथित तौर पर एक दिन पूर्व दिनांक 03 जून को मिनी स्टेडियम में ब्रीफिंग दी गई एवं रिहर्सल कराया गया है। इससे पूर्व कल सायं को भी एसपी द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया के साथ व्यवस्था का न्यायादेश दिया गया था।

एसपी कोरिया ने फोर्स का निर्देशन किया है जो केवल उन्ही लोगों को अन्दर जाने की अनुमति देता है जिनके पास जारी वैध पास उपलब्ध है। साथ ही बिना फ्रिस्किंग के किसी भी व्यक्ति को अन्दर जाने की अनुमति नहीं है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमती मोनिका ठाकुर को बनाया गया है। 7 सहायक श्रीमती कविता ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेकुंठपुर, श्री श्याम मधुकर उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बेकुंठपुर, श्री जे०पी० भारतेंदु, श्री नेल्सन कुजूर, श्री राजेश साहू एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रविकांत भरोसा रखेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत पुलिस कर्तव्यों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त रिपोर्टों में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रवेश द्वार सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी DySP श्री श्याम मधुकर को बनाया गया है। जिसके अंदर गेट नं 01 (कुंआ के पास) कोरबा के मुख्य क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी एवं एजेंट को प्रवेश की अनुमति होगी। उक्त व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी निरीक्षक श्री हेमंत अग्रवाल को साथ ही उक्त ड्यूटीज में रक्षित निरीक्षक बैकुंठपुर द्वारा पुराने स्थान पर डी०एफ०एच०डी में बनाया गया है। एवं एच०एच०एम०डी० शामिल किया गया है।

इसी तरह गेट नं 02 (मुख्य द्वार) से प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं पत्रकारों को प्रवेश दिया गया है। जिसके प्रमुख अधिकारी श्री विपिन लकडा, थाना प्रमुख थाना बैकुंठपुर को बनाया जा रहा है यहाँ भी डी०एफ०एम०डी. एवं एच०एच०एम०डी० शामिल किया गया है। ड्यूटी स्थल में मीडिया प्रवेश द्वार (गेट नं 02 के पास) की व्यवस्था भी की गई है, जिसके प्रभारी अधिकारी सौनि सेवाराम को बनाया गया है।

आत्मानंद स्कुल के पास का द्वार को गेट न० 03 बनाया जाकर P.R. अमित त्रिपाठी थाना पटना को अति सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है एवं गेट नं.03 से पूरी तरह बंद रखा गया है। इसी प्रकार स्कूल ग्राउंड/बेरीकेट के बाहर का व्यवस्था अधिकारी नि. श्री दलप्रताप सिंह को बनाया गया है। काउंटिंग रूम/स्कूल के बाहर गैलरी सुरक्षा का प्रभारी अधिकारी DySP श्री जेपी भारतेंदु को दिया गया है। यहाँ पर सादी ड्यूटी व्यवस्था भी लगाई गई है।

स्कूल के बाहर ड्रॉप गेट सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी नि. श्री अनिल किंडो थाना भरा चर्चा को दिया गया है। 8. सहायतार्थ थाना चर्चा से बल प्रदान किया गया है। जो सहायक रिटर्निंग अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्राप्त सूची के अनुसार व्यक्तियों को गिनती कक्ष में प्रवेश कराएंगे। इसी प्रकार मिडिया प्रवेश द्वार ड्रॉप गेट (कुआ) के पास भी ड्यूटी लगाई गई है जिसके प्रभारी अधिकारी सुनि शैलेन्द्र त्रिपाठी थाना पटना को दिया गया है।

कोरिया पुलिस ने वाहन पार्किंग/यातायात व्यवस्था की ड्यूटी लगाई है, जिसके प्रभारी अधिकारी श्री नेल्सन कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक को नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारी श्री राजाराम राठिया ट्रैफिक बैकुंठपुर को दिया गया है एवं ट्रैफिक/नगरसेना से बल प्रदान किया गया है। इसी तरह पैदल पेट्रोलिंग/ड्राप गेट के प्रभारी अधिकारी श्री रविकांत बचाव प्रशिक्षक उप पुलिस अधीक्षक बैकुंठपुर को दिया गया है। जो रियाज फर्नीचर से महामाया फर्नीचर तक पैदल पेट्रोलिंग सुरक्षा व्यवस्था लगाएंगे।

यातायात व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी रक्षित पर्यवेक्षक श्री विपुल आनंद जांगड़े को स्थापित किया गया है। जो अपने अधीनस्थ यातायात बल के साथ यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ताकि किसी भी प्रकार का रूख बाधित न हो। गैस्ट एवं एन्टी डिमोशनेशन पार्टी का मुख्य अधिकारी उनि श्री बीरबल राजवाड़े को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त रक्षित केंद्र बेकुंठपुर में नि. विनोद शरीफ के नेतृत्व में क्यूआरटी बल को भी तैनात किया गया है एवं रक्षित पर्यवेक्षक नीतीश आर. नायर के नेतृत्व में रिजर्व पार्टी भी तैयार की गई है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया ने विजय जुलूस व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बकुंठपुर क्षेत्र का प्रभारी अधिकारी एसडीओपी बकुंठपुर को बनाया है, जिसके साथ थाना प्रभारी बकुंठपुर को आवश्यक बल के साथ तैनात किया गया है। इसके साथ ही बैकुंठपुर के चिरमिरी चौक, कुमार चौक, एसईसीएल चौक, फव्वारा चौक, बस स्टैंड में फिक्स प्वाइंट बनाए गए हैं। इसी तरह सोनहत विजय जुलूस के प्रभारी अधिकारी डीएसपी श्री राजेश साहू को बनाया गया है, जो थाने के बल के साथ थाने क्षेत्र के अंतर्गत आवश्यक कर्तव्यों की व्यवस्था लगाएंगे।

एसपी कोरिया ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रभारी अधिकारी यह विशेष ध्यान देंगे कि मतगणना केन्द्र में पान, बीड़ी, गुटका, माचिस, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कैमरा, स्कैनर, पेन एवं कोई भी ऑडियो विजुअल डिवाइस सामग्री लेकर न जा सके।