


मुंगेली/लोरमी
यदि हमारे ब्लड से किसी की जिंदगी बचती है तो वहीँ मनुष्य का चारोधाम हो जाता है रक्तदान महादान है और इस नेक काम में सभी मनुष्यों को आगे रहना चाहिए ये सभी बातें छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी के विधायक अरुण साव ने लोरमी के गुरुद्वारा भवन में कहि लोरमी शहर में 1 जुलाई को श्रीराम सेवा समिति के नेतृत्व में सभी सहयोगी दलों ने मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें करीबन 35 बॉटल ब्लड एकत्रित किया गया ये सभी ब्लड सरकारी अस्पताल लोरमी के 50 बिस्तर एवं मुंगेली के जिला अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को बिल्कुल फ्री में दिया जायेगा रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाता को उपमुख्यमंत्री जी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया आयोजन के प्रमुख मुकेश एवं शशांक ने बताया कि यह रक्तदान शिविर देश के अमर शहीदों की स्मृति में आयोजित किया गया था जिसका उद्देश्य जरूरत मन्द लोगों की मदद करना है यह आयोजन का लगातार दूसरा साल था आगे भी इस प्रकार के आयोजन टीम के लोगों ने करवाने का निर्णय है इस आयोजन में प्रमुख से सिख समाज लोरमी मनियारी क्रिकेट टीम लोरमी पत्रकार संघ लोरमी ऑटो पार्ट्स संघ लोरमी मोबाइल संघ लोरमी सब्जी संघ लोरमी युवा मंडल लोरमी एवं राजीव गांधी महाविद्यालय की सहभागिता थी इस नेक काम में रिकक सलूजा शशांक वैष्णव मुजीब खान विकास सलूजा नर्मदा कश्यप कमलेश नामदेव निधि सिंह अनिल सलूजा सावन डड़सेनाछत्रपाल जायसवालअजय अहिरवारविक्की गुप्ताकवि केशरवानीमनीष कश्यपविनोद डड़सेनासमर साहूसोहन डड़सेनारवि शर्मादादू साहूमनीष यादवदुर्गेश यादवरामसिंह जायसवालशशांक वैष्णवमुजीब खाननेहा तिवारीगायत्री कौशिकसमीर पाठककमलेश नामदेवमुकेश जायसवाल मोदी एवं भाजपा के सभी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे