Home छत्तीसगढ़ स्वर्णकार महिला विंग, के द्वारा आठवां सावन उत्सव 2024 ,पुराना बस स्टैंड...

स्वर्णकार महिला विंग, के द्वारा आठवां सावन उत्सव 2024 ,पुराना बस स्टैंड के पास निजी होटल में, सपरिवार हर्षोल्लास एवं जोश के साथ मनाया गया।

Oplus_0



IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

स्वर्णकार महिला विंग, के द्वारा सर्वप्रथम 11:00 बजे राम दरबार की पूजा अर्चना कर, सुंदरकांड पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भजन कीर्तन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने गीत संगीत और नृत्य से सब का मन मोह लिया। वृक्षारोपण या स्वतंत्रता दिवस के दो बिंदुओं पर खूबसूरत ड्राइंग बच्चों के द्वारा बनाया गया। प्रसाद रूपी भोजन का आनंद लेने के बाद,मनोरंजक खेल ने सभी को बांधे रखा ,और एक के बाद एक कार्यक्रम होते रहे .
सभी महिलाएं हरे परिधान में श्रृंगार कर, मनोरंजक खेलो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रही थी।
समाज में सेवानिवृत्त हुए स्वजनों का शाल और मोमेंटो से सम्मान किया गया .
श्याम मनोहर सोनी बसंत सोनी एवं रामशंकर सोनी जी का सम्मान लक्ष्मी नारायण एवं विजय स्वर्णकार जी ने किया। और उनसे मार्गदर्शन भी प्राप्त किया.
20 दिनों से चल रहे ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी चयनित प्रतिभागियों रंजिता, नेहा और गायत्री सोनी को पुरस्कृत किया गया।
ड्राइंग में प्रथम, कुमारी समृद्धि ,द्वितीय दिव्यांशी सोनी एवं तृतीय सृष्टि सोनी के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
लकी ड्रा के द्वारा श्रीमती गायत्री बंशी स्वर्णकार को 2024 की सावन सुंदरी चुना गया,परम्परानुसार
उन्हें 2023 की सावन सुंदरी संतोषी ने अपना ताज पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागी श्रीमती उर्मिला शराफ, दिव्यांशी,सम्मृद्धि, शन्वी, सृष्टि नेहा रंजीत सोनी रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वर्णकार महिला विंग की सभी बहनों का भरपूर साथ रहा।
मंच का संचालन श्रीमती नेहा एवं नूतन सोनी जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में, आइस क्रीम के साथ, हाउजी गेम का आनंद लिया गया। जिसमे संतोषी,अंजु, निशा, नेहा और पुष्पा सोनी ने बाजी मारी।
कार्यक्रम की जानकारी श्रीमती निशा यज्ञेश सोनी जी के द्वारा दी गई।