आरोपी द्वारा प्राइवेट फाइनेंस कंपनी Ecom express limited office भाटापारा में काम करते हुए लाखों रूपयों का किया गया गबन
आरोपी सुपरवाइजर द्वारा विधिवत एकत्रित की गई रकम ₹2,06,873 को ऑफिस में जमा ना कर स्वयं कर लिया गया उपभोग
प्रार्थी प्रमेन्द्र पटेल निवासी ग्राम नरिया, डोंगरगांव राजनांदगांव हाल Ecom express limited office भाटापारा द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन जांच पर एवं साक्षियों के कथन पर पाया गया कि Ecom express limited office भाटापारा के तत्कालीन आरोपी सुपरवाइजर जयंत द्वारा कंपनी के भाटापारा शाखा में दिनांक 21.05.2024 से दिनांक 25.05.2024 का कलेक्शन राशि कुल ₹2,06,873 को कंपनी में जमा ना कर, अपने उपभोग में खर्च कर धोखाधड़ी कर गबन किया है। साथ ही कंपनी के अधिकारियों द्वारा उक्त राशि को अविलंब शाखा में जमा करने के लिए आरोपी जयंत से बार-बार संपर्क भी किया गया, लेकिन आरोपी द्वारा रकम शाखा में जमा नहीं किया गया। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 392/2024 धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
“ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण के आरोपी जयंत को रायगढ़ से पकडा गया तथा थाना भाटापारा शहर लाया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त तिथियों को शाखा में जमा करने वाली राशि को, शाखा में जमा न कर स्वयं उपयोग कर खर्चा करना बताया गया। की पूछताछ पर आरोपी जयंत उम्र 24 साल निवासी शंकर नगर वार्ड क्र. 02 रायगढ़ जिला रायगढ़ छ.ग. को आज दिनांक 06.08.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।