रतनपुर– प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रमेंन डेका शनिवार को महामाया धाम रतनपुर पहुँचकर सपत्नीक दर्शन पूजन कर देश प्रदेश के खुशहाली की कामना की,
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के महामहिम राज्यपाल अपने अल्प प्रवास पर माँ महामाया देवी की नगरी रतनपुर धाम हेलीकाप्टर से पहुंचे , जहाँ पर प्रतीक्षारत पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे व सीएमओ कन्हैया निर्मलकर ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया,तदोपरांत वे कार से मन्दिर परिसर पहुंचे
मन्दिर परिसर पर मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह,उपाध्यक्ष सतीश शर्मा,मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण शर्मा ,सन्तोष शुक्ला,संजय सोंनी,जुगनू तम्बोली द्वारा गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिनन्दन कर मन्दिर के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को बताया गया,तदोपरांत वे मातारानी के दर्शन पूजन को मन्दिर गए जहाँ पर मन्दिर के पुजारी शशि मिश्रा द्वारा स्नेहपूर्वक महामहिम को सपत्नीक दर्शन पूजन कराकर आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद प्रदान किया ,
अतिथि देवो भवः के तहत हुआ अभिनन्दन
अतिथि देवो भवः के परम्परानुसार मन्दिर ट्रस्ट द्वारा महामहिम राज्यपाल रमेंन डेका का चुनरी व शाल ओढ़ाकर तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रानी डेका को पूजा की साड़ी प्रदान कर अभिनन्दन किया गया,साथ ही माँ महामाया देवी का तैल चित्र व प्रसाद प्रदान किया गया,
इस गरिमामय अवसर पर पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे, ट्रस्टी मनराखन जायसवाल, शैलेन्द्र जायसवाल,सन्तोष शर्मा,सुरेश कौशिक,सीएमओ कन्हैया,निर्मलकर,
आतिश ठाकुर,ईशा सोंनी,सहित तमाम विभाग के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति रही,